दिवाली के पर्व पर किसानों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसम, मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की राशि को दोगुना करने की योजना बना रही है. यदि ऐसा होता है, तो किसानों के खातों में 6,000 रुपये के बदले 12,000 रुपये की राशि सालाना भेजी जाएगी.
यानि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में आने वाली 2,000 रुपये की किस्त 4000 रुपये हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि मोदी सरकार 2021 की दिवाली तक इसका ऐलान कर सकती है.
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से लगभग 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. वहीं, सरकार 15 दिसंबर, 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) की अगली किस्त जारी करने की योजना बना रही है. सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर, 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था.
किस्त के लिए मोबाइल ऐप से करें आवेदन (Apply for Installment Through Mobile App)
अगर आपको पीएम किसान योजना की आखिरी किस्त नहीं मिली है, तो आपको अगली किस्त के साथ पिछली किस्त भी मिल जाएगी. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.pmkisan.gov.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा सराकर द्वारा लॉन्च किए गए मोबाइल ऐप GOI Mobile App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2018 में शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है. इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
इस खबर को भी पढ़ें - किसानों को कैसे मिलेगा आत्मा योजना का लाभ, पढ़िए इस लेख में पूरी डिटेल
-
पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को न्यू किसान पंजीकरण में जाकर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद लाभार्थी अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
-
इसके साथ ही कैप्चा कोड भी लाभार्थी होगा.
-
ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगली स्टेप पर जाना होगा.
-
इसके बाद लाभार्थी को अपना नाम, बैंक खाता संख्या, खसरा आदि की सभी जरुरी जानकारियां भरनी होगी.
-
इसके बाद एक सबमिट बटन का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां लाभार्थी को क्लिक करना होगा .
-
इस तरह से ऐप के जरिये आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है.