शायद ही आपने कभी सुना हो या फिर देखा हो कि किसी को सरकार की कई योजनाओं का लाभ एक साथ मिला हो. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सी नई बात है. किसानों को 1-2 सरकारी योजनाओं का फायदा एक साथ मिल सकता है. लेकिन आज हम जिनके बार में बताने जा रहे हैं, उन्हें एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरी 6 सरकारी योजनाओं का लाभ (Benefits of Government Schemes) एक साथ एक ही दिन दिया गया है.
जैसा कि आप जानते हैं कि राजस्थान में बीते कुछ दिनों से विभिन्न जिलों में महंगाई राहत कैंप जारी है. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के जैसलमेर जिले में संचालित हो रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप (Mahangai Rahat Camp) गरीबों के कल्याण के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे है एवं इन कैंपों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ (Benefits of Public Welfare Schemes) मिल रहा है. माया देवी पत्नी कैलाशचन्द निवासी दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी जैसलमेर के लिए तो यह कैंप सौगातों की झड़ी लेकर आया एवं उन्हें 6 योजनाओं का एक साथ लाभ मिला.
माया को मिलेगा 6 योजना का एक साथ लाभ
मायादेवी को कैंप की बदौलत मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 100 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली की गारंटी मिली, वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट (Chief Minister Free Annapurna Food Packet) के तहत प्रतिमाह फूड पैकेट का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत उन्हें अब प्रतिमाह 1 हजार रुपये पेंशन मिलती रहेगी. यही नहीं मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना (Chief Minister Kamdhenu Insurance Scheme) में 2 दुधारू पशुओं के लिए बीमे की भी सुरक्षा का कवच मिल गया. इन योजनाओं के गारंटी कार्ड जैसे ही माया को मिले तो उनके चेहरे पर ख़ुशी का भाव दिखाई देने लगा एवं कहा कि इन योजनाओं का लाभ मिलने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
माया को इन योजनाओं के साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) में 25 लाख रुपये तक के बीमा कवर तथा मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना में 10 लाख रुपये तक के बीमा कवर (Insurance Cover) की गारंटी मिली जिससे वे अब बीमारी के उपचार के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि यह योजना हमारे परिवार के लिए वरदान साबित होगी एवं अब असाध्य रोग होने पर वे आसानी से नि:शुल्क उपचार (Free Treatment) प्राप्त कर सकेंगे. इस प्रकार माया के परिवार के लिए तो यह केम्प सौगातों भरा रहा एवं उन्होंने अन्तर्मन से इन लाभों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जिला प्रशासन का आभार जताया.
अगर आप भी माया की तरह सरकार की विभिन्न योजनाओं लाभ एक साथ पाना चाहते हैं, तो आप भी राजस्थान के महंगाई राहत कैंप में शामिल हो. कैंप में मौजूद सभी जानकारी को बारीकी से समझें और स्कीमों का लाभ उठाएं.
नोट: ऊपर दी गई जानकारी राजस्थान सरकार की आधिकरिक वेबसाइट से ली गई है.