सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, जिसे PGCIL के नाम से भी जाना जाता है ने विभिन्न सेक्टर और ट्रेडों में हजारों प्रशिक्षुओं (Trainee) की भर्ती निकाला है.
ऐसे में योग्य व इच्छुक उम्मीदवार घर बैठें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या - 1,110
पदों का नाम – अपरेंटिस (Apprentice)
पीजीसीआईएल की क्षेत्रवार पदों का विवरण (Region Wise Vacancy Details of PGCIL)
-
कॉर्पोरेट केंद्र, गुरुग्राम - 44
-
उत्तरी क्षेत्र - I, फरीदाबाद - 134
-
उत्तरी क्षेत्र - II, जम्मू - 83
-
उत्तरी क्षेत्र - III, लखनऊ - 96
-
पूर्वी क्षेत्र - I, पटना - 82
-
पूर्वी क्षेत्र - II, कोलकाता - 74
-
उत्तर पूर्वी क्षेत्र, शिलांग - 127
-
ओडिशा परियोजनाएं, भुवनेश्वर - 53
-
पश्चिमी क्षेत्र - I, नागपुर - 112
-
पश्चिमी क्षेत्र - II, वडोदरा - 115
-
दक्षिणी क्षेत्र - I, हैदराबाद - 76
-
दक्षिणी क्षेत्र - II, बेंगलुरु - 114
इसमें इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा, सिविल डिप्लोमा, स्नातक सिविल, इलेक्ट्रिकल आईटीआई, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / दूरसंचार इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान स्नातक और एचआर एग्जीक्यूटिव पेरोल और कर्मचारी डेटा प्रबंधन आदि के पद शामिल किए गये हैं.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
इस पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2021 निर्धारित की गयी है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
आयु सीमा (Age Limit)
इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
-
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त, 2021 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले निम्नलिखित वेबसाइट में से एक mhrdnats.gov.in या apprenticeshipindia.org पर जाकर पंजीकरण करना होगा.
-
फिर पंजीकरण होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके. आवेदन पत्र को पूरी तरह से भर कर फॉर्म सबमिट करना होगा.
ऐसी ही सरकारी नौकरी सम्बंधित अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...