सितंबर का यह महीना युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका लेकर आया है. दरअसल. इस माह में कई सरकारी विभाग (government department) ने अपने खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकाली हैं.
इसमें से संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, भारतीय खाद्य निगम, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), राजस्थान हाई कोर्ट व अन्य विभाग शामिल हैं. तो आइए इस लेख में विभिन्न विभागों में निकली नौकरियों के बारे में जानते हैं.
भारतीय खाद्य निगम में 5 हजार पदों पर भर्ती
युवाओं के लिए 6 सितंबर से भारतीय खाद्य निगम ने अपने 5 हजार खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
DRDO में 1900 पदों पर निकली वैकेंसी
इस माह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने भी 1900 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकली है. इस भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है और यह प्रक्रिया 23 सितंबर 2022 तक चलेगी. इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको DRDO की आधिकारि क वेबसाइट पर जाना होगा.
राजस्थान हाई कोर्ट में 2200 पदों पर भर्ती
भर्ती के इस सिलसिले में सितंबर के महीने में राजस्थान हाई कोर्ट ने भी युवाओं के लिए 2200 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है, जिसके लिए उम्मीदवार 22 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.