Assistant Professor 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशियलिटी) के 314 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट/Odisha Public Service Commission के अंतर्गत सहायक प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशियलिटी) के पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के तहत कुल 314 पदों पर फॉर्म भरे जाएंगे.
वहीं, इस भर्ती में 314 रिक्तियों में से 74 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है, जिससे महिला उम्मीदवारों को इस वैकेंसी में समान अवसर मिल सके. लेकिन ध्यान रहे कि इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया 24 विभिन्न ब्रॉड स्पेशियलिटी विषयों के तहत होगा.
OPSC में कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए वहीं अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1980 से पहले या 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं होना चाहिए साथ ही शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या MCI/NMC द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया की एक विशेष बात यह है कि सभी वर्गों के लिए आवेदन नि:शुल्क है किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा यह निर्णय आयोग की एक सराहनीय पहल है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को भी समान अवसर प्राप्त होगा.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 21 साल से अधिक 45 वर्ष होनी चाहिए.साथ ही जान ले कि आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के हिसाब से होगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ओडिशा मेडिकल एजुकेशन सर्विस के हिसाब 2021 के अनुसार होगा साथ ही चयन प्रक्रिया पूरी तरह लिखित परीक्षा पर आधारित होगी इस परीक्षा में विषय से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन प्रक्रिया शुरुआत - 26 मई
- आवदेन करने की लास्ट डेट - 26 जून
आवेदन प्रकिया
- सबसे पहले OPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर मौजूद “Assistant Professor Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब नए उपयोगकर्ताओं को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके पूरा आवेदन फॉर्म भरें.
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें.
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
लेखक : रवीना सिंह