किसान भाइयों और मध्य प्रदेश की बहनों के लिए शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) अपनी योजनाओं में समय-समय पर परिवर्तन करके आर्थिक रूप से मदद करती रहती है. इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने प्रदेश के छोटे और निर्धन किसानों को मदद पहुंचाने के लिए फसल का बीमा करवाने की बड़ी अपडेट दी है.
दरअसल, प्रदेश के कुछ ही किसानों का फसल बीमा (Crop Insurance) हुआ था. लेकिन अब सरकार की तरफ से सभी छोटे किसानों को सही तरीके से उनकी फसल का बीमा कर सुरक्षा कवच दिया जाएगा. ताकि किसानों को उनकी फसल नष्ट होने पर किसी भी तरह की हानि से परेशान होने की जरूरत न पड़े.
25% किसानों की फसलों का बीमा हुआ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के बाद एक और गेम चेंजर योजना (Game Changer Scheme) शिवराज सरकार ला रही है. जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में मीडिया से बातचीत में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में लगभग एक करोड़ 3 हजार किसान हैं. जिसमें 48 लाख किसान एक हेक्टेयर के सीमांत किसान है यानी कि 0 से ढाई एकड़ तक के 28 लाख किसान ढाई एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक के हैं और 25 एकड़ से ऊपर के 63 हजार किसान हैं. देखा जाए तो प्रदेश में अभी तक 24 लाख 37 हजार किसानों का बीमा हुआ है. ऐसे में 25 प्रतिशत किसानों की फसलों का ही बीमा हुआ है,
किसानों को फसल का सुरक्षा कवच मिलेगा
वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि प्रदेश में 75 प्रतिशत किसान सरकार की इस य़ोजना से वंचित रह गए हैं. यानी कि 76 लाख किसान जो 5 एकड़ से कम के हैं. अब इन्हें सरकार फसल का सुरक्षा कवच (Crop protection cover) देने जा रही है.
ये भी पढ़ें: BPL Ujjwala Yojana के चयनित परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अब इन किसानों का बीमा प्रीमियम शिवराज सरकार खरीफ की फसल (kharif crop) की 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि और डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम राशि रबी फसल (Rabi crop) का सरकार भरेगी. जिसके निर्देश कृषि विभाग को दे दिए गए हैं. मंत्री पटेल ने कहा कि यह देश के किसानों के लिए कहीं नहीं हुआ है. जो मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार करने जा रही है.