Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 29 October, 2021 12:56 PM IST
Bihar Flod Region

बिहार में अत्यधिक बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे स्थिति पैदा हो गयी है. जलस्तर ऊपर आने के वजह से खेतों में पानी भर चुका है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

अत्यधिक बारिश के कारण जो खेत परती रह गए, उन पर बिहार सरकार किसानों को मुआवजा देगी.आपको बता दें किसानों के दुःख को समझते हुए बिहार सरकार इन दिनों किसानों के साथ खड़ी नजर आ रही है. किसानों को नुकसान का बोझ खुद ही पूरा न उठाना पड़े ऐसे में कृषि विभाग ने राज्य के ऐसे 30 जिलों को चिह्नित कर लिया है, जहां अत्यधिक बारिश और बाढ़ के कारण खेतों में फसल नहीं लग पाई है.

कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत मिलेगा मुआवजा

बाढ़ और अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों की खेती नहीं हो पाई जिस वजह से उनकी जमीनें परती रह गई है. परती जमीन के लिए भी कृषि विभाग किसानों को मुआवजा देगी. कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत दी जानेवाली इस मुआवजा राशि को लेकर जिलों को चिह्नित कर लिया गया है. कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक, अब तक राज्य के 30 जिलों को चिह्नित कर लिया है.

चिन्हित्त जिलों में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, गया, जहानाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णियां, अररिया और कटिहार जैसे जिले शामिल हैं, जहां बाढ़ और अत्यधिक बारिश के कारण फसल की क्षति हुई है.

इसके अलावा, ऐसे जिले भी हैं, जहां अन्य कारणों से खेती की जमीन परती रह गई है. इसमें नालंदा, बक्सर, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, अररिया और कटिहार शामिल हैं.

कौन-कौन उठा सकता है मुआवजा का लाभ

कृषि विभाग ने मुआवाजा देने के लिए कुछ शर्त भी रखी हैं. इसके मुताबिक, वैसी परती भूमि, जिस पर पिछले तीन वर्षों में फसल लगाये हों, उसी खेत के इस साल परती रहने पर मुआवजा मिलेगा. यानि जिन खेतों में पिछले तीन वर्षों से किसानों द्वारा कोई भी खेती नहीं की गयी, उन्हें इस मुआवज़ा का लाभ नहीं मिलेगा. कृषि विभाग की तरफ से फसल क्षति के लिए मुआवजे की राशि भी निर्धारित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले किसानों को भी मिलेगा बोनस, पीएम किसान किस्त की राशि होगी दोगुनी!

आपको बता दें वर्षा पर आश्रित रहने वाले फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रुपए प्रति हेक्टेयर, जबकि सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा. शाश्वत फसल (गन्ना सहित) के लिए 18,000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा. परती भूमि के लिए भी 6,800 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से कृषि इनपुट अनुदान दिया जाएगा. यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर ही दिया जाएगा.

किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1,000 रुपए मुआवजा दिया जाएगा. ये अनुदान सभी प्रभावित रैयत एवं गैर रैयत किसान को दिया जाएगा.

English Summary: Government is giving compensation on fallow lands, farmers will get benefit
Published on: 29 October 2021, 01:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now