आने वाला नया साल कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आ सकता है. दरअसल, नए साल में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए 7वां वेतन लागू कर सकती है. जी हाँ, उनके वेतन में 34,060 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है.
यानि मोदी सरकार आपका मूल वेतन और महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. जनवरी 2022 में सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) को 2% बढ़ाकर 3% करने का विकल्प सोचा है. यदि फिटमेंट फैक्टर अनुमति देता है, तो आधार वेतन को 18000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये किया जा सकता है.
26,000 न्यूनतम मूल वेतन होगा (26,000 will be the minimum basic pay)
अगर केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़ाती है, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ेगा. केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए मूल मुआवजा फिटमेंट फैक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है. साल 2016 में कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 6,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया था, जब फिटमेंट फैक्टर को आखिरी बार बढ़ाया गया था.
फिटमेंट फैक्टर में अनुमानित वृद्धि के परिणामस्वरूप न्यूनतम मूल वेतन 26,000 रुपये हो सकता है. वर्तमान न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है, हालांकि, भविष्य में यह बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा.
बढ़ेगा भत्ता (Will increase allowance)
मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये करने पर महंगाई भत्ता बढ़ जाएगा. महंगाई भत्ता (डीए) मूल वेतन के 31 फीसदी के बराबर है. डीए की राशि निकालने के लिए डीए की दर को मूल वेतन से गुणा किया जाता है. यानि जैसे-जैसे मूल आय बढ़ेगी महंगाई भत्ता 3% से 34% तक बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: E-Shram Card: जल्द बनवाएं ई-श्रम कार्ड, तभी हर महीने मिलेगा 500 रुपए का लाभ
वहीं, 26,000 रुपये के मूल वेतन पर 31 फीसदी की दर से डीए मिलेगा तो, 26000 रुपये के मूल वेतन पर, आपको 31% की दर से 8,060 रुपये का मासिक मूल वेतन मिलेगा. यानि खाते में न्यूनतम मासिक वेतन 34,060 रुपये जमा किया जाएगा.
महंगाई भत्ते को 3% बढ़ाकर 34% करने पर डीए 8,840 रुपये और न्यूनतम मासिक भुगतान 34,840 रुपये होगा.