देश के किसान अपने खेत की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए कई तरह के केमिकल/रासायनिक खादों/ Chemical Fertilizers का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फसल की पैदावार तो अच्छी देती है, लेकिन इसके इस्तेमाल से खेत को काफी हद तक नुकसान पहुंचता है और साथ ही केमिकल से तैयार की गई फसल के फल भी खाने में स्वादिष्ट नहीं होती है. किसानों के द्वारा पौधों की बेहतर ग्रोथ और अच्छी पैदावार के लिए 'ग्लूफोसिनेट टेक्निकल' का इस्तेमाल/Use of Glufosinate Technical किया जाता है. लेकिन अब भारत सरकार ने ग्लूफोसिनेट टेक्निकल/ Glufosinate Technical नाम के इस केमिकल पर प्रतिबंध लगा दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने हाल ही में सस्ती दरों पर मिलने वाले खरपतवारनाशक ग्लूफोसिनेट टेक्निकल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. अनुमान है कि सरकार ने यह फैसला घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से किया है.
ग्लूफोसिनेट टेक्निकल केमिकल पर लगाया बैन
ग्लूफोसिनेट टेक्निकल केमिकल/ Glufosinate Technical Chemical पर बैन का आदेश 25 जनवरी, 2024 से ही देशभर में लागू कर दिया गया है. ग्लूफोसिनेट टेक्निकल केमिकल पर बैन को लेकर विदेश व्यापार महानिदेशालय का कहना है कि ग्लूफोसिनेट टेक्निकल के आयात पर प्रतिबंध मुक्त से निषेध श्रेणी में किया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि अगर इसपर लागत, बीमा, माल ढुलाई मूल्य 1,289 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक होती है, तो ग्लूफोसिनेट टेक्निकल का आयात पहले की तरह ही रहेगा. लेकिन इसकी कीमत बेहद कम होने के चलते इसके आयात को देश में बैन किया गया है.
ये भी पढ़ें: युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, सरकार ने तैयार किया खास प्लान, यहां जानें पूरी डिटेल
ग्लूफोसिनेट टेक्निकल का उपयोग/Use of Glufosinate Technical
किसान ग्लूफोसिनेट टेक्निकल का इस्तेमाल खेतों से हानिकारक खरपतवार/ Weedy हटाने के लिए करते हैं. इसके अलावा कुछ किसान इसका उपयोग पौधों की बेहतर ग्रोथ में भी करते हैं. ताकि फसल से अधिक से अधिक मात्रा में पैदावार प्राप्त कर वह इसे मोटी कमाई कर सके.