मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, राज्य में गेहूं, चना, सरसों, दाल सहित अन्य फसलों की सरकारी खरीद (Government Procurement Of Crops) शुरू होने जा रही है.
ऐसे में जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी फसलों को बेचना चाहते हैं, वह अपना पंजीकरण (Registration) करवा सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया आज से यानि 5 फरवरी 2022 से शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इसकी जानकारी दी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो भी किसान फसल की बिक्री पर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे अपने नजदीकी पंजीकरण केंद्र पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की स्तिथि को ध्यान में रख कर सभी covid प्रोटोकॉल को भी फौलो करें. सभी लोग सोशल डिस्टैंसिंग एवं मास्क अवश्य लगायें.
इसे पढ़ें - Free Ration: जानिए, 80 करोड़ लोगों को कब तक मिलेगा मुफ्त में राशन
राज्य सरकार ने किसानों से MSP पर धान खरीदने के लिए 29 नवंबर, 2021 से 15 जनवरी, 2022 तक का समय तय किया था. लेकिन बाद में सरकार ने इस समय सीमा को 15 जनवरी से बढ़ाकर 20 जनवरी, 2022 कर दिया था, ताकि किसानों की ज्यादा से ज्यादा फसल बिक सके और उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके.