सरकारी कर्मचारियों ( Government Employee) से लेकर देश के किसानों तक के हित के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह की नई पहल करती रहती हैं. इसी कड़ी में एक खबर राजस्थान से आ रही है, जहाँ राज्य सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अहम घोषणा की है.
हाल ही में, राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन (Pension) को लेकर नई घोषणा की है. तो आइए जानते हैं कि आखिर इस घोषणा पत्र में सरकारियों कर्मचारियों के लिए क्या ख़ास है.
सरकारी कर्मचारियों के लिए घोषणा (Announcement for Government Employees)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होती कटौती को लेकर एक नया ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने घोषणा करते हुए कहा है कि अब 1 अप्रैल से सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन से कटौती को खत्म किया जायेगा. उन्होंने जनवरी साल 2004 में न्यू पेंशन स्कीम(NPS) के तहत भर्ती हुए कर्मचारियों के मूल वेतन से हर माह होने वाली 10 फीसदी कटौती को अगले महीने से खत्म कर देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की है कि जो अब तक कटौती की गयी है, उन पैसों को पेंशनर्स मेडिकल फंड (Medical Fund ) की राशि आरजीएचएस (RGHS ) में समायोजित करने के बाद बची हुई रकम रिटायरमेंट के वक्त ब्याज सहित लौटा दी जाए.
बता दें कि एक सरकारी अधिकारियों की बैठक के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक बयान में जानकारी दी है. अब सभी सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल (April 1 ) से वेतन का पैसा बढ़ा हुआ मिला करेगा. मिली जानकारी के अनुसार, हर सरकारी कर्मचारी के वेतन में हर महीने 2000 से लेकर 10 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी होगी.
इसे पढ़ें- अटल पेंशन योजना में 65 लाख से अधिक नागरिकों का हुआ नामकंन, जानें क्या मिलता है लाभ
राजस्थान सरकार ने राज्य के हित के लिए बजट पेश किया था, जिसमें उन्होंने सरकारी कर्मचारियों पर लागू न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर इसी साल से 1 अप्रैल से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की थी.
करीब 25 हजार करोड़ रूपए सरकारी कर्मचारियों के वेतन से काटी गयी राशी और सरकार के योगदान से बैंक में जमा हो चुका है. जिसमें करीब 13.24 प्रतिशत राशि शेयर मार्केट और विभिन्न कम्पनियों में निवेश किया जा चुका है. वर्तमान में निवेश की गई यह राशी की वैल्यू 31 हजार करोड़ से ज्यादा है.