किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकारें समय-समय पर अनेकों को कदम उठाती रहती है, ताकि किसानों को समृद्ध किया जा सकें. उन्हें आत्मनिर्भर किया जा सकें. राहत की बात यह है कि हमने इस दिशा काफी हद तक सफलता प्राप्त की है, लेकिन इस दिशा में अभी कोशिशों का सिलसिला जारी है. अभी एक ऐसी ही कोशिश उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों के हित में की गई.
उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए अब विभाग के अधिकारी खुद किसानों के घोषणा पत्र को वेबसाइट पर भरेंगे. इसके लिए गन्ना विकास विभाग की तरफ से पर्यक्षकों की नियुक्ति भी की है. पर्यवेक्षक किसानों को गन्ना किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने के लिए प्रेरित करेंगे व उनकी मदद करेंगे. वहीं, अगर कभी किसी कारणवश घोषणा पत्र को भरने के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई तो उसे उसी वक्त ठीक कर दिया जाएगा, ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की समस्या न हो.