कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने फ्री राशन देने की अवधि को आगे बढ़ाने की मांग की है.जिससे लॉक डाउन स्थिति में गरीबों और प्रवासी मजदूरों को अगले तीन महीनों के लिए फ्री राशन मिल सके और साथ ही जिनके पास राशनकार्ड नहीं है उनको भी इसका फायदा मिल पाए.
इस पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 'हमें इस योजना के विस्तार के लिए 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सुझाव मिला है. जिसमें कई राज्यों ने तो पीएम गरीब कल्याण योजना (PM-Garib Kalyan Yojana) के तहत मिलने वाले फ्री राशन की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया हम अभी उस पर विचार कर रहे हैं.उसके बाद ही कैबिनेट (Cabinet) में इस फैसले को आगे बढ़ाया जा सकेगा.
प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना (PM-Garib Ann Yojana)
इस योजना के तहत सरकार अप्रैल-जून से प्रति व्यक्ति को 5 किग्रा खाद्यान्न और 1 किग्रा दालों को फ्री में बांट रही है, और 8 करोड़ गरीब प्रवासियों को फ्री अनाज और दालों की समान मात्रा वितरित कर रही है.
NAFED ने 5.69 लाख टन दाल राज्यों को भेजी
पासवान के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याणा अन्न योजना के तहत NFSA के करीब 20 करोड़ परिवारों को 3 माह तक 1 किलो दाल प्रति माह मुफ्त वितरण किया है, अभी तक 5.87 लाख टन दाल का आवंटन हो चुका है. 19 जून तक सहकारी एजेंसी नैफेड NAFED ने 5.69 लाख टन दाल राज्यों को भेज दी है जिसमें से करीब 5.44 लाख टन दाल का उठाव सभी राज्यों ने कर लिया गया है.
ऐसे बनवाए अपना राशन कार्ड:
-
आपको सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
-
फिर राशन कार्ड आवेदन के लिए आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट अटैच करना होगा.
-
अगर ये प्रूफ नहीं है तो आप सरकार द्वारा जारी कोई भी आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते है.
-
आवेदन करने के साथ ही लगभग 45 रुपए फीस भी देनी होगी.
-
आवेदन सबमिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा.फिर अधिकारी फॉर्म में भरी जानकारियों की जांच कर पुष्टि करेंगे.
-
जांच में लगभग 30 दिन लगेंगे.फिर इसके बाद आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
ये खबर भी पढ़े: Ration card online application: जानिए ऑनलाइन Ration card बनवाने हेतु अप्लाई करने का तरीका !
Ration Card के लिए आवेदन कहां से करें
-
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
-
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आप http://www.bihar.com/rationcard.
आसपस पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते है.
-
अगर आप महाराष्ट्र के रहने वाले है तो आप http://mahafood.gov.in/website/marathi/home.aspx पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं.
-
इसी तरह आप राज्यों के लिए अलग-अलग साइट बनाई गई हैं तो आप अपने राज्य के हिसाब से साइट पर जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं.