देश के किसानों व पशुपालकों के लिए सरकार हमेशा नई-नई योजनाओं पर काम करती रहती है. जिसके माध्यम से लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जाती है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए एक योजना बनाई है. इस योजना के तहत पशुपालकों के आय को दुगनी की जाएगी.
यही नहीं योगी सरकार का यह भी कहना है कि पशुपालकों व किसानों के लिए गोबर CNG प्लांट लगाने की योजना पर काम तेजी से कर रही है जिसमे गोबर की आवश्यकता पड़ेगी. तो आइए इस लेख में CNG प्लांट योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
गोबर CNG प्लांट के फायदे (Advantages of Dung CNG Plant)
योगी सरकार की गोबर CNG प्लांट योजना (Dung CNG Plant Scheme) से राज्य के किसानों को सबसे अधिक लाभ पहुंचेगा. इस योजना में सरकार पशुपालक भाइयों से गोबर की खरीद (purchase of cow dung) करेगी. जिससे पशुपालकों को अच्छा लाभ मिलेगा. सरकार 1.50 रूपए प्रति किलो गोबर पशुपालकों से खरीदेगी और इस गोबर का पूरा इस्तेमाल गोबर CNG प्लांट बनाने के लिए किया जाएगा.
कहां बनेगा गोबर CNG प्लांट (Where will the cow dung CNG plant be built?)
उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का इस विषय पर कहना है कि, राज्य में गोबर CNG प्लांट बनाने का कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से जगह का भी चुनाव कर लिया गया है. इस परियोजना मॉडल के लिए सरकार ने यूपी के बरेली का चुनाव किया है. इसके अलावा पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का यह भी कहना है कि एक वर्ष के अंदर बरेली जिले में सड़कों पर आवारा घुमने वाले और साथ ही खेतों में घुसकर फसल को खराब करने वाले पशुओं की समस्या से भी किसानों को निजात मिलेगा.
चुनाव के समय मुद्धा बने आवारा मवेशी
10 फरवरी 2022 को यूपी में हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) में आवारा मवेशी एक प्रमुख चुनावी मुद्दा उभरकर सामने आया था. इस विषय में विपक्षी दलों ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा था लेकिन योगी सरकार ने लोगों की इस समस्या को हल करने का वादा कर दिया था.
इसी क्रम में अब योगी सरकार धीरे-धीरे अपने सभी वादों को पूरा कर रही है. जिसके तहत योगी सरकार ने गोबर CNG प्लांट योजना और आवारा पशुओं की समस्या पर काम कर रही है.