Delhi Govt Jobs: अगर आप पढ़ें लिखें हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल दिल्ली में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) पाने का सुनहरा मौका है.
बता दें, कि 10वीं से लेकर 12वीं पास, ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर्स, इंजीनियर्स तक के लिए दिल्ली के विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियां निकली हैं. ये भर्तियां दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा की जा रही हैं. आइए में आइये जानते हैं वैकेंसी का पूरा विवरण -
पदों की जानकारी
टेक्निकल असिस्टेंट - 32 पद
लैब अटेंडेंट - 66 पद
असिस्टेंट केमिस्ट - 40
असिस्टेंट इंजीनियर - 14
जूनियर इंजीनियर - 93
ड्राफ्ट्समैन (ग्रेड-1) - 16
पर्सनल असिस्टेंट - 84
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) - 24
फार्मासिस्ट (यूनानी) - 14
फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) - 44
असिस्टेंट डायरेक्टर - 03
असिस्टेंट (ग्रेड-2) - 28
जूनियर स्टेनोग्राफर - 13
साइंटिफिक असिस्टेंट (बायोलॉजी ) - 06
सिक्योरिटी सुपरवाइजर - 09
असिस्टेंट फोरमैन - 158
कारपेंटर - 04
असिस्टेंट फिल्टर सुपरवाइजर - 11
प्रोग्रामर - 05
ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) - 19
स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी) - 1126
कुल पदों की संख्या - 1809
जरूरी योग्यताएं
पदों के अनुसार, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं व उम्र सीमा अलग-अलग मांगी गई है. इसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से पा सकते हैं.
आवेदन कैसे करें?
DSSSB की वेबसाइट dsssbonline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है. आपके पास 14 अप्रैल 2021 (रात 11.59 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय है.
आवेदन शुल्क?
सिर्फ सामान्य व ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अन्य सभी के लिए एप्लीकेशन फ्री है.