देश के कई युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कई प्रयास करते रहते हैं, ताकि वह अच्छी सरकारी नौकरी पा सके. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान ( डीएसआरवीएस) (Institute of Digital Education and Employment Development) के द्वारा असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट अधिकारी (Assistant Rural Development Officer) के लिए भर्ती निकाली हैं.
डीएसआरवीएस ने अपने एक नोटिस के द्वारा इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने नोटिस में यह भी बताया कि डीएसआरवीएस अपने 2659 खाली पड़े पदों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है.
कब कर सकते हैं आवेदन (When can apply)
अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट dsrvindia.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस वेबसाइट के द्वारा आपको इस पद से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी. बता दें कि इस पद के लिए 11 मार्च 2022 से ही ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गए थे.
डीएसआरवीएस एआरडीओ भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तारीख (Important Date of DSRVS ARDO Recruitment 2022)
- ऑनलाइन आवेदन शुरू 11मार्च 2022
- अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन करने की 20अप्रैल 2022
- परीक्षा की तारीख- अगस्त 2022
- मेरिट और परीक्षा परिणाम की तारीख- सितंबर 2022
ये भी पढ़े ः सरकारी नौकरी पाने के लिए अभी करें आवेदन, हर महीने मिलेगा 50,000-1,00000 का वेतन
शैक्षिक योग्यता (Educational qualification)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से आपको 12 पास किया होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके बाद आपकी परीक्षा टेस्ट होने पर आपका चयन किया जाएगा. नियुक्त व्यक्ति को लगभग 31540 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- इसके लिए आपको सबसे पहले डीएसआरवीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dsrvsindia.ac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको साइड के Recruitment Portal पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसरका लिंक खुल जाएगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरें और फिर अपनी फोटो व अन्य जरूरी कागजात को अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें .
- इस प्रकार आप आसानी से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.