बेरोजगारी से परेशान छात्रों(students) के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आप कैसे,कहां से और कब अप्लाई(Apply) कर सकते हैं, आइये जानते हैं पूरी डिटेल...
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने निकाली बंपर भर्ती(Bharat Electronics Limited has released bumper recruitment)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL)ने स्थायी आधार पर 91 इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (Engineering Assistant Trainee) और तकनीशियन (technical)के पदों के लिए आवेदन दिए है.दरअसल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(Bharat Electronics Limited)ने ये आवेदन अपने बेंगलुरु(Bangalore) कॉम्प्लेक्स के लिए निकाले हैं. इसके आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल, 2022 रखी गई है.
पदों की जानकारी(Posts Information)
पद: इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) (Engineering Assistant Trainee)
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार(Electronics and Communication) के लिए 17 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
वेतनमान 24500 - 90000 / के बीच में रखा गया है.
मैकेनिकल इंजिनियरों(mechanical engineers) के लिए 33 पदों पर वैकेंसी
इलेक्ट्रिकल इंजिनियरों (electrical engineer) के लिए 16 पदों पर नौकरी का मौका
ये भी पढ़ें:बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन
पद: टेक्नीशियन 'सी'(Technician 'C')
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक(Electronic mechanic) के लिए 6 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
इसके लिए वेतनमान 21500 - 82000 / रखा गया है.
फिटर के 11 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
इलेक्ट्रिकल के 4 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
इलेक्ट्रो प्लेटर और मिलर के लिए 2 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
नौकरी के लिए योग्यता(Job Qualification)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 28 साल तक होनी चाहिए.
आवेदनकर्ता के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान(recognized institute) से संबंधित इंजीनियरिंग विषयों में 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
कैसे करें आवेदन(How to apply)
इस नौकरी को पाने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म (online form) भरना होगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार Bharat Electronics Limited के आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम के किया जायेगा.