Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 23 December, 2021 11:56 AM IST

हरियाणा सरकार ने किसानों की मदद और आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए एक बार फिर मेरी फसल मेरा-ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल को खोल दिया है. किसान भाई-बहन इस पोर्टल पर अपनी फसल जैसे गेहूं, सरसों, चना, जौ, सूरजमूखी एवं फल-फूल व सब्जियों का रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर तक कर लें.

इसके आधार पर ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और भावांतर भरपाई योजना का फायदा मिल पाएगा. किसानों को बताना होगा कि उन्होंने कितने क्षेत्र में कौन सी फसल लगाई है. इसके आधार पर ही उनकी फसलों के बिक्री का कोटा, प्राकृतिक आपदा आने पर मुआवजा और कम दाम मिलने पर भावांतर का लाभ हासिल हो पाएगा.

कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तथा अपने कृषि उत्पादों (Agri Products) को अपने आस-पास की मंडियों में बेचने के लिए रबी फसलों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित कर दी गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सभी किसान अपने गांव में स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर जाकर 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें.

खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं किसान

किसान खुद भी अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन http://fasal.haryana.gov.in  पर जाकर कर सकते हैं. फसलों के रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है. इससे संबंधित कोई समस्या आने पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से शाम को 6 बजे तक टोल फ्री नंबर (18001802060) पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसे किसान जो पड़ोसी राज्यों के हैं, लेकिन उनकी जमीन हरियाणा में है वो भी इसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या है जरुरी?

  • बैंक पासबुक की कॉपी लगानी होगी, ताकि किसी भी स्कीम का लाभ सीधे किसान के अकाउंट में पहुँच जाएगा.

  • मोबाइल नंबर और आधार कार्ड जरूरी है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही सरकार संबंधित जानकारी भेजेगी.

  • जमीन की जानकारी के लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी देनी होगी. खसरा नंबर भरना होगा.

  • कौन सी फसल की बुवाई की है. उसकी किस्म और समय पोर्टल पर भरना होगा.

ये भी पढ़े: Free Laptop Yojana 2021: फ्री लैपटॉप पाने के लिए जल्द करें आवेदन, क्लिक कर जानिए आवेदन प्रक्रिया

कब और क्यों हुई शुरुआत?

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत 5 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी. इस पर किसान अपनी फसलों से संबंधित डिटेल अपलोड कर किसान कृषि से जुड़ी सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ ले सकते हैं. पोर्टल पर किसान अपनी जमीन पर बोई गई फसल की डिटेल देगा. इसी आधार पर उसकी फसल के उपज की खरीद का कोटा तय होता है.

यह पोर्टल जमीन के रिकॉर्ड के साथ इंटीग्रेटेड है. इस पर रजिस्टर्ड होने के बाद बीज, खाद, लोन एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर मिल सकेगी. यही नहीं मंडी संबंधित सारी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगी.

English Summary: Get these crops registered by December 31, otherwise you will not get the benefit of MSP
Published on: 23 December 2021, 12:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now