आज के समय में हर कोई नौकरी या खेती के साथ खुद का व्यवसाय करना चाहता है ताकि वह उसे आय का दूसरा ज़रिया बना सके. हालांकि, इनमें से बहुत लोग हैं जिनके पास कमाने का आइडिया तो बहुत है लेकिन पैसा नहीं है, ना ही बैंकों से लोन की भारी प्रक्रिया को फॉलो करने की हिम्मत है. ऐसे में आइये आज हम आपको अपने इस लेख में कम समय में छोटी रकम का लोन कैसे लें, इसके बारें में बताते हैं. जो तरीका हम बताने जा रहे हैं, उस तरीके को फॉलो करके आप मात्र 90 सेकेंड में लोन प्राप्त कर सकेंगे. तो आइये जानते हैं कि किस तरह आप घर बैठे अपने फोन की सहायता से लोन ले सकते हैं.
MobiKwik से लोन
लोन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप प्लेस्टोर (Playstore) पर जाकर मोबाइल पेमेंट ऐप MobiKwik को डाउनलोड कर सकें. ये ऐप आपको 2 मिनट से भी कम समय में 60,000 रुपये तक का इंस्टैंट लोन प्रदान कर देगा. इस ऐप के को-फाउंडर और CEO बिपिन प्रीत सिंह के मुताबिक, “MobiKwik लोन” कस्टमर की क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करने के बाद ही लोन देता है. हालांकि इसका इंटरेस्ट रेट लगभग 15 फीसदी से शुरू होता है लेकिन इसका इंटरेस्ट रेट सबके लिए एक सामान तय नहीं किया गया है. जब कस्टमर लोन के लिए अप्लाई करता है, उसके बाद ही इसका इंटरेस्ट रेट जनरेट होता है. लोन मिलने के बाद आप इसे डायरेक्ट अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर करा सकते हैं.
कैसे लोन अप्लाई करें?
मोबीक्विक आपको अधिकतम 60,000 रुपये तक का लोन प्रदान करता हैं जिसे आप EMI की सहायता से ऑटो पेमेंट कर सकते हैं. यह लोन लेने के लिए आपके पास खुद का पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आपका MobiKwik अकाउंट का KYC होना भी बहुत ज़रूरी है. बिना केवाईसी के आप इस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. इस ऐप से लोन लेने का सबसे बड़ा ये फायदा है कि इसमें आपको किसी कागज़ी डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत नहीं होगी.
ज़रूरी बातें
-
इस ऐप से 10,000 रुपये से लेकर अधिकतम 60,000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं.
-
इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी.
-
लोन की राशि आपके MobiKwik वॉलेट में क्रेडिट की जाएगी जिसे आप बाद में अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं.
-
लोन के लिए आपके मोबीक्विक अकाउंट का KYC होना अनिवार्य है.
-
आप इस लोन की रकम को EMI के जरिए ऑटो पेमेंट कर सकते हैं.