महिंद्रा ने लॉन्च की नई अत्याधुनिक CEV-V कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट रेंज, जानें मुख्य विशेषताएं और लाभ PAU ने बनाया ड्राइवर-असिस्टेड ट्रैक्टर, अब खेत जोतना होगा और भी आसान, जानें इसकी खासियतें बैंगन की फसल को कीटों से कैसे बचाएं, जानें आसान और असरदार तरीके किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 3 August, 2023 11:49 AM IST
KJ Chaupal में NASL के महाप्रबंधक और निदेशक ने की शिरकत

कृषि जागरण के केजे चौपाल में आए-दिन अधिकारों से लेकर देश के किसान भाई अपने विचारों को जनता के समक्ष रखने के लिए शिरकत करते रहते हैं. इसी कड़ी में बुधवार, 2 अगस्त, 2023 को डॉ. कृष्णा चंद्र साहू निदेशक (वाणिज्यिक) और पंकज कुमार त्यागी जीएम (प्रोडक्शन) नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएससी) ने भी कृषि जागरण का दौरा किया और अपने अहम विचारों को व्यक्त किया.

बता दें कि एनएससी में शामिल होने से पहले, डॉ. साहू ने इस्पात मंत्रालय के तहत नवतन पीएसयू, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया. एनएससी के निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में, वह प्रतिस्पर्धी लक्ष्यों और वित्तीय परिणामों को पूरा करने के लिए कृषि उत्पादों के उत्पादन और बिक्री और उनके प्रचार, वितरण नेटवर्क, रसद आदि सहित उत्पादन, विपणन और गुणवत्ता नियंत्रण गतिविधियों के प्रभारी हैं.

कृषि जागरण संस्थापक और प्रधान संपादक, एमसी डोमिनिक ने मेहमानों का किया स्वागत

कृषि जागरण संस्थापक और प्रधान संपादक, एमसी डोमिनिक ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा, "राष्ट्रीय बीज निगम हमेशा कृषि जागरण के दिल के करीब रहा है क्योंकि जब हमने 1996 में शुरुआत की थी तो उन्होंने शुरुआत में हमारा समर्थन किया था."

उन्होंने यह भी कहा कि "भारत को राष्ट्रीय बीज निगम की वजह से बीजों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है," जो देश में किसानों को कम से कम 50 प्रतिशत बीज उपलब्ध कराता है. उन्होंने कहा, "हालांकि कई निजी कंपनियां इस स्ट्रीम में आ गए हैं, लेकिन एनएससी काफी मजबूती से अपनी जगह पर कायम है."

पंकज कुमार त्यागी जीएम (प्रोडक्शन) नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएससी)

पंकज कुमार त्यागी जीएम (प्रोडक्शन) नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएससी) कृषि जागरण कार्यालय और माहौल से काफी प्रभावित हुए और फार्मर द जर्नलिस्ट (FTJ), जुगाड़ जैसे प्रयासों की सराहना की.

उन्होंने कहा, "यह समझना महत्वपूर्ण है कि किसानों से कैसे बात की जाए और उन्हें समझने के लिए उनकी शारीरिक भाषा, मनोविज्ञान और समाज का मिलान कैसे किया जाए."

कृषि जागरण के स्टाफ सदस्यों से मुलाकात के बाद, एनएससी के निदेशक (वाणिज्यिक) डॉ कृष्ण चंद्र साहू ने कहा, "इस कार्यालय में आने में इतना समय क्यों लगा, मुझे यहां बहुत पहले आना चाहिए था."

KJ Chaupal

उन्होंने कहा कि कृषि हर जगह है. भोजन के बिना कोई भी कुछ नहीं कर सकता और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि "किसान एक इमारत के तहखाने हैं जिसका अग्रभाग दुनिया को आकर्षक लगता है."

किसानों द्वारा किए गए कार्यों पर अधिक जोर देते हुए उन्होंने कहा, "जन, जंगल और जनवार की भागीदारी के बिना लोग सफल नहीं हो सकते." इसके अलावा उन्होंने कहा, 'कृषि जागरण और राष्ट्रीय बीज निगम भाई-भाई हैं.'

English Summary: General Manager and Director of National Seeds Corporation Limited participated in Krishi Jagran Choupal
Published on: 03 August 2023, 12:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now