इंदौर, भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह (AWG) की पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है. बता दें कि यहां इसको लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम 13-15 फरवरी 2023 तक होगा.
इस दौरान बैठक में जी- 20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी शामिल रहेंगे. यह सम्मेलन बायपास स्थित होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में होगा. इस सम्मेलन में अतिथियों की सुरक्षा का भी बेहद ध्यान रखा गया है. ऐसे में एयरपोर्ट से लेकर होटल और आयोजन स्थल तक कई अधिकारियों को तैनात किया गया है.
इंदौर के जी-20 कार्यक्रम स्थल पर कृषि आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गई है. जिसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया और साथ ही भारत में उत्पादित मोटे अनाज में दिलचस्पी भी दिखाई गई. कार्यक्रम के लिए राजबाड़ा क्षेत्र पहुँचकर अतिथि कौतुहल से भरे नज़र आए. इसके अलावा विदेशी मेहमानों ने इंदौरी पोहे और जलेबी को भी चखा साथ ही हमारी भारतीय संस्कृति से रूबरू हुए.
जी- 20 सम्मेलन में आए अधिकांश प्रतिनिधियों ने इंदौर पहुँच विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया. एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि नवीन कुमार ने खजराना मंदिर पहुंचकर गणेशजी का दर्शन किया.
बता दें कि चूड़ियाँ भारतीय संस्कृति की अभिन्न पहचान हैं. तुर्की से आए डेलीगेट्स ने आज यहाँ आडा बाज़ार पहुँच कर एक चूड़ी की दुकान से ख़रीदारी भी की और साथ ही अपोलो टावर भी पहुँचे. देखा जाए तो नव श्रृंगारित राजबाड़ा सभी के आकर्षण का केंद्र है. जी -20 सम्मेलन में आए अतिथि आज हेरिटेज वॉक के दौरान यहाँ पहुंचकर इंदौर के इस गौरवशाली अतीत के साक्षी बने.
ये भी पढ़ें: इंदौर पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक की मेजबानी के लिए तैयार, केंद्रीय मंत्री तोमर के निर्देशन में तैयारियां पूरी
G-20 में भारत की अध्यक्षता की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” पर आधारित कृषि प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक में समूह देशों के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बढ़ाने, सतत कृषि, एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, डिजिटलाइजेशन का उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे.