फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety And Standards Authority) जिसे FSSAI के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसका ऑफिशल नोटिफिकेशन (Official Notification) भी जारी हो गया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जा कर आवेदन कर सकते है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 12 जून, 2020 है.उसके बाद से किए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (No.of Posts) - 83
पदों का नाम (Name of Posts):
सलाहकार (Advisor)- 01 पद
निर्देशक (Director) -07 पद
संयुक्त निदेशक (Joint Director) - 2 पद
उप निदेशक (Deputy Director) - 02 पद
सहायक निदेशक (Assistant Director) - 10 पद
प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) -20 पद
सहायक (Assistant) - 08 पद
वरिष्ठ निजी सचिव (Senior Private Secretary) - 04 पद
व्यक्तिगत सचिव (Personal Secretary) - 15 पद
वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager) - 02 पद
मैनेजर (Manager)- 04 पद
उप प्रबंधक ( Deputy manager) - 08 पद
ये खबर भी पढ़े:HAL Recruitments 2020: ग्रेजुएट्स के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी,ऐसे करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date):
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथि अब बढ़ाकर 12 जून, 2020 कर दी गई है.
कैसे करें पदों पर आवेदन (How to apply)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ऑफिशियल वेबसाइट- fssai.gov.in पर जाकर 12 जून, 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें-
https://fssai.gov.in/fssaideputation/login
ये खबर भी पढ़े: CAGDI Recruitment 2020: केंद्रीय कृषि संस्थान में निकली हजारों पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन