उत्तर प्रदेश के 18वें विधानसभा चुनाव का नतीजा हम सभी के सामने आ चुका है. एक बार फिर उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना प्यार और भरोसा भारतीय जनता पार्टी को दिखाते हुए विजय बनाया है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान अपने हाथों में लेते हुए जनता जनार्दन का अभिनंदन किया है.
साथ ही चुनाव के वक्त जनता से जो वादा किया था, उसको पूरा करने में जुटती नजर आ रही है. जी हाँ, चुनाव से पहले अपने-अपने वोट बैंक के लिए सभी पार्टियों ने अलग-अलग ऐलान किया था. ऐसे में अब समय आ गया है कि जनता की मांग को और अपने वादों को भारतीय जनता पार्टी जल्द से जल्द पूरा करे. इसी दिशा में बीजेपी ने अपना पहला कदम बढ़ा दिया है. दरअसल, योगी सरकार उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय जाने वाली सभी मेधावी छात्राओं के लिए फ्री स्कूटी स्कीम 2022 (Free Scooty Scheme 2022) का ऐलान किया था, जिसको अब लागू करने जा रही है.
मुफ्त मिलेगी स्कूटी और गैस सिलेंडर
मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने का वादा भाजपा के लोक संकल्प पत्र (Manifesto) में भी शामिल था, जिस पर सरकार काम करती नज़र आ रही है. आपको बता दें कि इस बार सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत सभी ग्राहकों को होली के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर (Free gas cylinder) देने की भी तैयारी की जा रही है. यह भी बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल था. वहीँ, दूसरी ओर योगी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस स्कीम का नाम रानी लक्ष्मीबाई योजना (Rani Laxmibai Scheme) है, जो कि छात्राओं को अपने पेड़ों पर खड़े होने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. यह वाकई इस देश और ख़ास कर उत्तर प्रदेश की छात्राओं के लिए सौभाग्य की बात है.
विश्वविद्यालय की सभी मेधावी छात्राओं के आंकड़ों को जुटाने के बाद सरकार अपने बजट के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत फ्री स्कूटी और अन्य स्कीम पर कार्य करेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार मेधावी छात्राओं का चुनाव करने के लिए बारहवीं कक्षा में प्राप्त किए गए अंको पर अपना निर्णय बना सकती है. वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्राओं के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन) के अंकों को आधार बनाया जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले इस तरह की कई अन्य राज्यों में भी योजना लागू की गई है. जहाँ छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी गयी, जिसके लिए छात्राओं को बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाना अनिवार्य होता है.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गयी है. ऐसे में बीजेपी ने आम नागरिक के साथ-साथ देश के अन्नदाताओं यानी किसान भाइयों के लिए क्या कुछ वादा किया गया था, उस पर एक नजर डालते हैं.
किसानों के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या कुछ था?
-
किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली.
-
5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना.
-
25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन.
-
आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़.
-
गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
-
निषादराज बोट सब्सिडी 08
अब जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गयी है, तो देखना यह है कि सरकार किसानों से किये वादों को पूरा करती है या नहीं. फिलहाल प्रदेश में होली के मौके पर जनता को एलपीजी सिलेंडर और फ्री स्कूटी का लाभ मिल सकता है.