अब राशन कार्ड (Ration Card) आधार कार्ड की तरह एक जरुरी दस्तावेज़ हो गया है. यह आपकी आई डी प्रूफ की तरह कार्य करता है. राशन कार्ड का इस्तेमाल हर सरकारी योजनाओं (Government Schemes) में एक जरुरी दस्तावेज़ के रूप में अनिवार्य हो गया है. जिसके बिना आप कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते है.
उदाहरण के तौर पर आपको बता दें कि गरीब कल्याण अन्न योजना (Garib Kalyan Anna Yojana ) है, जिसके तहत सरकार गरीब वर्ग के लोगों को फ्री में राशन वितरण करती है, लेकिन अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो आप इन सभी योजनाओं के लाभ से वांचित रहेंगे. इसलिए अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो आप राशन कार्ड बनवा सकते हैं. यहाँ नीचे हम आपको राशन कार्ड बनाने के प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं.
ऑनलाइन राशन कार्ड प्रक्रिया (Online Ration Card Process)
-
राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के फूड पोर्टल की अधिकारिक लिंक पर जाना है. उधारण के तौर पर अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपको https://fcs.up.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इसके बाद राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाला फॉर्म डाउनलोड करें.
-
फॉर्म को पूरा भरें के साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आवेदक की तस्वीर, बैंक खाते की जानकारी फोटो कापी संलग्न करें.
-
इसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से शुक्ल जमा करना होगा. इसके लिए आपको 5 से 45 रुपये तक शुल्क देना होगा.
-
इसके बाद अपने फॉर्म को सबमिट कर दें.
-
इसके बाद वेरिफिकेशन होता है, जिसके बाद 30 दिनों के अंदर राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है.
-
इसके बाद आप राशन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
इसे पढ़ें - CSC के जरिए राशन कार्ड में आसानी से कर सकेंगे बदलाव, जानिए कैसे?
राशन कार्ड के प्रकार (Types Of Ration Card)
आपको बता दें कि राशन कार्ड तीन तरह के होते हैं. इसमें पहला कार्ड एपीएल होता है, जिसमें गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले लोगों को शामिल किया जाता है. इसके अलावा दूसरा बीपीएल राशन कार्ड होता है, जिसमें गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग आते हैं. इसके अलावा तीसरा राशन कार्ड अन्त्योदय होता है, जिसमें बीपीएल और सबसे गरीब परिवारों को शामिल किया जाता है.