वनवासियों को बिचौलियों से मिलेगा छुटकारा (Tribe people will get relief from middlemen)
प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने बताया कि इस साल के अप्रैल माह में 14 लघु वन उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में पहले से ही वृद्धि कर दी गई थी और इसमें अब महुआ फूल (Mahua flower), आचार गुल्ली, शहद, पलास लाख, और कुसुम (Safflower) लाख शामिल कर दिया है. इस तरह मध्य प्रदेश (MP) में आज तक 32 लघु वनोपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जा चुका है.
सरकार द्वारा लघु वन उपज के संग्रहण मूल्य निर्धारित करने से वनवासियो को बिचौलियों (Middleman) से निर्भर नहीं रहना होगा तथा वनवासियों के आर्थिक हालात भी इससे सुधरेंगे.
लघु वन उपज का समर्थन मूल्य ये है (The support price for small forest produce is)
18 नए लघु वन उपज (Forest produce) का पहली बार समर्थन मूल्य घोषित किया है उनमें जामुन बीज 42 रुपए, मकोय की सुखी छाल 24 रुपए, आंवला गुदा (Amla pulp) 52 रुपए, वन तुलसी पत्तियाँ 22 रूप रुपए, भिलावा 9 रुपए अनंत फूल 35 रुपए, अमलतास बीज 13 रुपए, अर्जुन छाल (Arjun Bark) 21 रुपए, गिलोय 40 रुपए, कोंच बीज (Conch seed) 21 रुपए, कालमेघ ₹ 35, बायबीड़ंग बीज 94 रुपए, धवई फूल 37 रुपए, कुटज की सूखी छाल 31 रुपए, अपंग पौधा ₹ 28, बीज सहित इमली 36 रुपए, शतावरी की सूखी जड़ 107 रुपए और गुड़मार 41 रुपए प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है.