आज सुबह-सुबह देश की आम जनता के लिए राहत की खबर है. दरअसल, देश में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. तो आइए देश में सरसों व अन्य खाद्य तेलों के दामों की लिस्ट जानते हैं.
खाद्य तेल में गिरावट की स्थिति
बीते कुछ सप्ताह से देश में खाद्य तेल की कीमतें (Edible oil prices) आम आदमी के लिहाज से अच्छी रही हैं. इसी क्रम में इस सप्ताह एक बार फिर से कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सोयाबीन के दाने के अलावा बाकी अन्य उत्पादों में कमी देखी गई है. जैसे कि सरसों का तेल, सोयाबीन तेल, तिलहन और साथ ही कच्चे पाम तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय बाजार में इनकी कीमतों में कमी होने से एक तरफ आम आदमी को बड़ी राहत की सांस मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ इनकी कीमतों के चलते देश के किसान भाइयों से लेकर कई मंडी व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
जानें क्यों हुआ तेल सस्ता ?
मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में विदेशी तेलों की कीमतें देश में काफी अधिक बढ़ गई थीं. लेकिन वहीं देश में सरसों का तेल, सरसों के रिफाइंड की कीमतें विदेशों से आने वाले तेलों से लगभग 20 रुपए प्रति किलो तक सस्ती पर मिल रही थी. विदेशी तेल सस्ता होने के कारण देसी सरसों के तेल की खपत कम मात्रा में हुई है. इसी कारण भारत में सरसों के तेल की कीमत (mustard oil price) में कमी आई है.
सरसों के तेल का ताजा भाव
आपको बता दें कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में घरों में इस्तेमाल होने वाला सरसों का तेल बहुत ही कम कीमत पर बिक रहा है, जिसके चलते यहां के लोगों में एक अलग ही खुशी का माहौल है. मेरठ में सरसों का तेल 140-180 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. जहां कुछ दिन पहले इसकी कीमत 210 रुपए प्रति लीटर तक थी.
गाजियाबाद में सरसों के तेल की कीमत लगभग 143- 175 रुपए प्रति लीटर है.
अलीगढ़ में सरसों तेल के दाम करीब 142- 160 रुपए प्रति लीटर हैं.
हाथरस में सरसों तेल के दाम लगभग 145-160 रुपए प्रति लीटर तक हैं.
बुलंदशहर में सरसों तेल की कीमत करीब 145-180 रुपए प्रति लीटर तक दर्ज की गई है.
मुजफ्फरनगर में इसकी कीमत लगभग 152-165 रुपए प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ेंः आलू, प्याज व खाद्य तेल समेत इन वस्तुओं की कीमतों में दर्ज की गई गिरावट
दिल्ली में सरसों तेल की कीमत
दिल्ली में सरसों के तेल की कीमत में गिरावट कम मात्रा में देखने को मिली है. देखा जाए तो दिल्ली के बाजार में सरसों तेल लगभग 143 से लेकर 180 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.