भारतीय खाघ निगम में सरकारी नौकरी (Government Job) का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह समय अच्छा है. दरअसल भारतीय खाघ निगम (FCI) ने अपने कई खाली पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों आवेदन मांगे हैं. इसके लिए विभाग ने आपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
जिसमें बताया गया है कि इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त यानी कल तक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि FCI विभाग ने जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) पद के लिए कुल 2 पदों की भर्ती निकाली है.
FCI Recruitment में योग्यता (Eligibility Criteria for FCI Recruitment)
अगर आप भी भारतीय खाघ निगम के इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इन पदों के लिए उन उम्मीदवारों को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी. वह अधिकारी जो पे लेवल 13 पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू से सेवानिवृत्त हुए हैं और साथ ही संबंधित संगठन में सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत रह चुके हों.
FCI Recruitment 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया (Process to apply for FCI Recruitment 2022)
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले FCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सरलता से प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली बंपर भर्ती, वेतन 80 हजार रुपए
वहीं दूसरी और अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको अपने सभी जरूरी कागजातों की फोटो कॉपी के साथ आवेदन फॉर्म को भरकर भारतीय खाद्य निगम, 16-20, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली -110001 के पते पर भेज सकते हैं.