फ्लिपकार्ट (Flipkart) कंपनी एक समयांतराल पर अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की स्पेशल सेल पेश करता रहता है. हाल ही में कंपनी ने बिग बिलियन डेज़ सेल (Big Billion Days Sale) का ऐलान किया था, लेकिन अब इस सेल की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में बदलाव (Changes in Flipkart Big Billion Days Sale)
सबसे पहले फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) की तारीखों का ऐलान किया गया था, लेकिन फिर अमेजन (Amazon) ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) की तारीखों का ऐलान कर दिया.
इसके बाद फ्लिपकार्ट ने अपनी सेल की तारीखों में बदलाव कर दिया है. अब फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल भी अमेजन सेल की तरह 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो कि 10 अक्टूबर तक लाइव चलने वाली है.
बता दें कि पहले फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) 7 अक्टूबर से शुरु होने वाली थी, जो कि 12 अक्टूबर तक चलती. फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) में ग्राहक Smartphones, Tablets, Smartwatch, Laptops, Earbuds आदि कई प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
खास बात यह है कि यह सेल Flipkart Plus मेंबर्स के लिए पहले ही शुरू हो जाएगी और जो ग्राहक मेंबर नहीं हैं, वह ऐप पर 50 सुपरक्वाइन का इस्तेमाल कर सेल को अर्ली एक्सेस कर पाएंगे.
इस सेल में केवल स्मार्टफोन्स ही नहीं, बल्कि फीचर फोन्स भी सस्ते में मिल जाएंगे. इस सेल के दौरान Oppo, Motorola, Realme के अलावा, Poco, Vivo और Samsung ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाले हैं.
वहीं, फ्लिपकार्ट पर कुछ प्रोडक्ट्स को दर्शाया गया है, जो इस सेल के दौरान लांच होने वाले हैं, जैसे- Moto Tab G20, Motorola Edge 20 Pro और Realme 4K Google TV Stick आदि. इस सेल के लिए बनी माइक्रोसाइट को देखने से पता चलता है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज जैसे Power Banks, Smartwatch, हेडफोन्स, हेल्थकेयर एप्लायंसेज और स्पीकर्स की खरीद पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स पर स्पेशल डील्स
इसके अलावा, घर में काम आने वाले हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स जैसे- Smart Tv, फ्रिज आदि पर बंपर छूट दी जा रही है. बता दें कि ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को 80 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं. बता दें कि देर रात 12 बजे (मध्यरात्रि), सुबह 8 बजे और दोपहर 4 बजे ग्राहकों के लिए स्पेशल डील्स आएंगी.
अगर आप इन प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान पर करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ भी होगा.