अगर आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तालाश में हैं, तो आपको बता दें कि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board) ने फायरमैन (Fireman) और सहायक अग्निशमन अधिकारी (Assistant Fire Officer ) 2021 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.
जिसे RSMSSB के नाम से भी जाना जाता है. इसकी घोषणा RSMSSB की तरफ से कल यानि 18 अप्रैल 2022 को की गई है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को फिजिकल (Physical Test) और प्रैक्टिकल टेस्ट (Practical Test) के लिए शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया गया है. इसके साथ ही बोर्ड द्वारा परिणाम के साथ चयनित हुए उम्मीदवारों की कट ऑफ लिस्ट (Cut off List) भी जारी कर दी गयी है. जिसमें उम्मीदवारों का रोल नंबर भी शामिल है. इसके जो रिजल्ट हैं वो पीडीएफ फॉरमेट (Pdf Format) में जारी किए गए हैं. वहीं इसके कट ऑफ की बात करें तो वे अलग अलग श्रेणियों के आधार पर तय किया गया है.
ऐसे चेक करें RSMSSB रिजल्ट (How to check RSMSSB Result)
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाएं.
-
फिर नवीनतम समाचार अनुभाग (Latest news section) पर जाएं.
-
वहां फायरमैन 2021 शारीरिक और व्यावहारिक परीक्षण के लिए चयनित उम्मीदवारों की पूरी सूची' या 'सहायक अग्निशमन अधिकारी 2021: शारीरिक और व्यावहारिक परीक्षण के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची' के तहत दिए गए 'डाउनलोड' लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको वहां राजस्थान फायरमैन रिजल्ट का पीडीएफ दिखेगा, जिसे आपको डाउनलोड करना होगा.
फिर जाकर आप अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती (How many posts will be recruited)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 629 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
जिसमें फायरमैन(Fireman)के कुल 600 पदों को भरा जायेगा जबकि सहायक अग्निशमन अधिकारी(Assistant Fire Officer ) के कुल 29 पदों को भरा जायेगा.