पटना से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट में रविवार यानी आज एक बड़ा विमान हादसा होने से बचाया गया. दरअसल इस विमान के उड़ान भरते ही आग लगने की जानकारी मिलने पर इसकी पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. आपको बता दें कि इस फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे. जिन्हें सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया.
यात्रियों ने विमान में धमाके की सुनी आवाज
इस विमान ने आज दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaiprakash International Airport) से उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ ही देर बाद इस विमान के इंजन से आग निकलना शुरू हो गई. यह भी बताया जा रहा है कि लोगों ने विमान से धमाके की भी आवाज सुनी. जिसके चलते विमान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस परेशानी को देखते हुए पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वापस लैंडिंग की इजाजत मांगी. इसके बाद इसे वापस पटना एयरपोर्ट पर तुरंत लैंडिंग करवाया गया.
लोगों को भी दिखी आग (people also saw fire)
विमान से सुरक्षित आए यात्रियों के मुताबिक, विमान की विंग (plane wing) में लगी आग को लोगों ने भी देखा. साथ ही यात्रियों ने यह भी बताया कि, इसे पहले वाले विमान में भी किसी तकनीकी गड़बड़ी (technical glitch) के चलते रद्द किया गया था. इसलिए विमान अपने निर्धारित समय के बाद उड़ान भरने के लिए तैयार हुआ था और उड़ान के कुछ ही मिनटों के बाद ही इसमे आग लग गई.
एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अलर्ट
स्पाइस जेट विमान के इस इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी से लेकर जिला प्रशासन तक में इस घटना को लेकर हलचल मच गई. एयरपोर्ट पर खतरे को देखते हुए फाय़र ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तुरंत अलर्ट कर दिया गया था. ताकि विमान में लगी आग पर जल्दी से काबू पाया जा सके.
यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था
यात्रियों की सुविधा के लिए पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा है कि विमान के सभी यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि, फ्लाइट में लगी आग के पीछे की जांच की जाएगी.