महिंद्रा अपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपने नई मॉडलों को बाजार में लॉन्च करती रहती है. इसी क्रम में महिंद्रा ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित स्कॉर्पियो-एन एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारा है. महिंद्रा की यह नई एसयूवी ग्राहकों के लिए बेहद किफायती है.
इसमें नई तकनीक के नई फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे बाकी सभी मॉडलों से अलग बनाती है. अगर आप महिंद्रा की इस कार को बजट न होने के कारण नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप इस गाड़ी को शुरुआत में बिना कोई पैसे दिए खरीद सकते हैं, तो आइए जानते हैं...
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर फाइनेंस स्कीम (Finance Scheme on Mahindra Scorpio-N)
महिंद्रा ने अपने इस मॉडल पर ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम की भी घोषणा की है, जिसमें ग्राहक अपने फाइनेंस पार्टनर्स के साथ मिलकर FinN पैकेज की फाइनेंस स्कीम दी जाएगी. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को लगभग 6.99 प्रतिशत की शुरूआती ब्याज दर पर फाइनेंस किया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस स्कीम के तहत लोन की अवधी 10 सालों तक रखी गई है.
Mahindra Scorpio-N खरीदने पर 100 प्रतिशत तक का फाइनेंस ग्राहकों दे दिया जा रहा है. इसका मतलब है कि ग्राहकों को कार की एक्स-शोरूम कीमत के अलावा रजिस्ट्रेशन कॉस्ट, इंश्योरेंस, एक्सेसरीज, शील्ड, एएमसी और लोन प्रोटेक्शन के लिए भी फंड कंपनी द्वारा दिया जा सकता है.
शुरुआत में कोई पैसा नहीं देना (pay no money in the beginning)
अगर आप महिंद्रा की इस कार को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो बता दें कि इसके लिए आपको शुरू में कोई पैसा नहीं देना है. बस इसकी बुकिंग करवानी होगी. बुकिंग के दौरान आपको 24 हजार रुपए देने होंगे. इसके बाद ही आप महिंद्रा की इस कार के लिए फाइनेंस करवा सकते हैं. एक बार फाइनेंस होने के बाद आपको बुकिंग की राशि वापस मिल जाएगी. इस तरह से आपको शुरू में इस कार पर किसी भी तरह का कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: नई स्कार्पियो को Nuclear Bomb से भी नहीं उड़ा पाएंगे Rohit Shetty, आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी!
Mahindra Scorpio-N की कीमत (Mahindra Scorpio-N Price)
महिंद्रा अपने सभी मॉडलों को अपने ग्राहकों के बजट के मुताबिक तैयार करता है. अगर हम महिंद्रा के Mahindra Scorpio-N के मॉडल की कीमत के बारे में बात करें, तो कार की कीमत लगभग 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल 23.90 लाख रुपये तक है.