पंजाब में एक बार फिर खाद के बढ़ते दामों को लेकर किसानों के लिए चुनौती खड़ी होती नजर आ रही है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर किसानों को बड़ा झटका देते हुए DAP खाद के रेट को बढ़ा दिया है.
आने वाले खरीफ सीजन से पहले किसानों को DAP खाद 150 रुपए महंगी मिलने की खबर सामने आई है. अब से पहले पंजाब में पहले 1200 रुपए की खाद मिलती थी, अब इसकी कीमत बढ़कर 1,350 रुपए हो गई है.
यह खबर मिलते ही पंजाब के किसानों ने इसका जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा है कि जितनी कीमत फसल की बढ़ाई जाती है, उतनी ही खाद की मात्रा भी बढ़ाई जाए. किसानों की यह मांग है कि सरकार तुरंत इस बढ़ोत्तरी को वापस ले, नहीं तो उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
बढ़ती महंगाई को लेकर इंटरनेशनल मार्केट का दिया जा रहा हवाला
केंद्र सरकार की तरफ बढ़ती महंगाई को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कीमत बढ़ने की वजह से यह कदम केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है. पिछली बार भी केंद्र ने रेट बढ़ाए थे, जिसको लेकर किसानों ने विरोध किया, तो सरकार ने शांत करवाने हेतु सब्सिडी दी थी. अब देखना यह है कि सरकार इस बार कैसे किसानों का मुहं बंद करवाती है.
ये भी पढ़ें: एंथुरियम फूल की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा, महंगा बिकता है फूल
खाद की बढ़ती कीमत को लेकर लक्खोवाल ने तोड़ी चुप्पी
बढ़ते रेट को लेकर किसान नेता हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा कि सरकार फसल के रेट तो 2.5% मुश्किल से बढ़ाती ह, लेकिन खाद और बीज के रेट 20 से 25% तक बढ़ा दी जाती है.