मोदी सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) के संबंध में सूचना मिली है कि अगस्त में किसानों को इस योजना की छठी किश्त का लाभ भी मिल पाएगा. मगर इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हजारों किसान इस योजना का लाभ उठाने से वंचित हो सकते हैं.
दरअसल, आजमगढ़ जिले के करीब 65 हजार से ज्यादा किसानों के रिकॉर्ड गलत पाए गए हैं. इस कारण शायद उन्हें इस योजना का लाभ न मिल पाए, क्योंकि कृषि विभाग किसानों का नाम सूची से हटाने की तैयारी में लगा है. बता दें कि कृषि विभाग इन आवेदन को डुप्लीकेट मानते हुए रिकॉर्ड को खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है. अगर ऐसा हुआ, तो जिले के करीब 65 हजार से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Scheme) का लाभ नहीं उठा पाएंगे. मगर चिंता की बात नहीं है, क्योंकि कृषि विभाग द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें किसानों को अपना रिकॉर्ड सही करने की मोहलत दी गई है.
ये खबर भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: इस महीने से आएगी पीएम किसान योजना की छठी किश्त, करोड़ों किसानों को मिलेगा लाभ
कृषि विभाग के मुताबिक...
कई किसानों का नाम उनके आधार कार्ड से मैच नहीं हो पा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि किसान जानबूझकर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ, तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जा सकती है. इस बीच किसानों को गलती सुधारने के लिए एक सप्ताह दिया गया है. अगर इस बीच किसान गलती में सुधार कर देते हैं, तो उन्हें इस योजना लाभ मिल जाएगा.
रिकॉड डेटा में ऐसे चेक करें अपना नाम (Check your record data For Pm Kisan samman Nidhi Scheme like this)
-
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
-
अब Farmers Corner पर क्लिक करें
-
अगर आधार कार्ड की जानकारी गलत है, तो यहां आपको पता चल जाएगा, जिसको आप सुधार सकते हैं.
-
भारत सरकार ने फार्मर कॉर्नर पर ही किसानों को रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिया है.
-
यहीं आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों की सूची देखने को मिल जाएगी.
ये खबर भी पढ़ें: Krishi Upaj Rahan Loan Yojana: छोटे और सीमांत किसानों को कम व्याज पर मिलेगा लोन, जानें शर्तें और आवदेन प्रक्रिया