जायटॉनिक टेक्नोलॉजी: क्यों है खेती का समग्र और स्थायी समाधान? सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 15 August, 2021 8:00 AM IST
Mahua Flowers

एपीडा ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ से निर्जलित महुआ फूलों और उत्तराखंड से हिमालयी बकरी के मांस के क्रमशः फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात को निर्यात की सुविधा प्रदान की. पहली बार निर्जलित महुआ फूलों की एक खेप छत्तीसगढ़ से फ्रांस को समुद्र के रास्ते निर्यात की गई. बता दें कि ड्रैगन फ्रूट जैसे अनोखे फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एपीडा ने सऊदी अरब के बाजार में एक प्रचार कार्यक्रम भी आयोजित किया था.

महुआ के फूलों उपयोग – (Uses of Mahua flowers )

महुआ के फूल घने, छोटे आकार और पीले सफेद रंग के होते हैं. इसके फूलों से कस्तूरी जैसी सुगंध आती है. जोकि मार्च और अप्रैल के महीने में आते हैं. महुआ के फूलों को गरीब और आदिवासी लोग उन्हें इकट्ठा करते हैं,  इन्हें सुखाकर खाने और अन्य में कई रूपों में प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही महुआ के निर्जलित फूलों का उपयोग शराब, दवा और सिरप बनाने के लिए किया जाता है.

महुआ के पेड़ कहाँ पाए जाते हैं? – (Where are Mahua trees found?)

महुआ एक भारतीय उष्णकटिबंधीय वृक्ष है, जो उत्तर भारत के मैदानी इलाकों जैसे- ज्यादातर छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, गुजरात और महाराष्ट्र राज्य के  काठघोरा, सरगुजा, पासन, पाली, चुर्री के जंगलों में बड़े पैमाने पर पाया जाता है.

रोगों को करता है दूर – (cures diseases)

1. महुआ के फूल के अन्दर एक प्रकार का रस पाया जाता है जो बहुत गाढ़ा होता है.

2. यह स्वाद में बहुत मीठा होता है.

3. महुआ के फूलों में कैल्शियम, आयरन, पोटाश, एन्जाइम्स, एसिडस आदि अधिक मात्रा में पाया जाता है.

4. यह अनेक प्रकार के रोगों को दूर करना में सहायक होता है. जैसे सांस के रोग, टी.बी., कमजोरी, खांसी, अनियमित मासिक धर्म, भोजन का अपचन स्तनो में दूध की कमी तथा लो-ब्लड प्रेशर इत्यादि.

समुद्र के रास्ते फ्रांस पहुंचे महुआ के फूल- (Mahua flowers reached France by sea)

महुआ के पेड़ों को फ्रांस के लिए निर्यात किए जाने के लिए भारत के राज्यों के जंगल से इसको अनुसूचित जनजाति के लोगों द्वारा एकत्र किए जाता है. इससे प्राप्त लकड़ी, फल और फूल से कई प्रकार की औषधियां बनाने काम आता है.

एपीडा किसानों के लिए करता है समाधान  (APEDA does solution for farmers )

एपीडा भारत सरकार द्वारा 2018 में घोषित कृषि निर्यात नीति (एईपी) के तहत कृषि के विकास और उसके निर्यात में बढ़ोतरी के लिए पहचान किए गए क्षेत्रों पर जरूरी कदम उठाकार उनके लिए समाधान प्रदान करता है. इसके अलावा, एईपी के क्रियान्वन के लिए एपीडा को राज्य सरकारों के साथ जोड़ा गया है. इसके तहत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, तमिलनाडु, असम, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, सिक्किम, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, मिजोरम और मेघालय राज्यों ने निर्यात के लिए राज्य विशिष्ट कार्य योजना को अंतिम रूप दिया है. दूसरे राज्य भी कार्य योजना को अंतिम रूप देने के विभिन्न चरणों में हैं.

English Summary: farmers will get more benefit from export of mahua flowers
Published on: 14 August 2021, 06:34 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now