किसानों के फायदे के लिए कई योजना बनायीं गयी है जिसमें से एक है पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana). गौरतलब है कि इस योजना की 10वीं क़िस्त (10th Installment) 15 दिसंबर तक आ जाएगी. ऐसे में किसानों को इससे कई अधिक फायदे भी मिलने वाले हैं, तो आइये जानते हैं इस योजना से जुडी अधिक जानकारी.
दरअसल, अब किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) योजना को पीएम किसान योजना से जोड़ दिया गया है. दरअसल, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को न सिर्फ आर्थिक मदद मिलती है, बल्कि सरकार उन्हें किफायती दरों पर कर्ज भी मुहैया कराती है.
विशेष रूप से, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) और किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmabharat Yojana) के तहत जुड़ी हुई हैं. फिलहाल देश के तकरीबन 7 करोड़ किसानों के पास केसीसी है, जबकि सरकार एक करोड़ और लोगों को इस योजना में शामिल करना चाहती है.
अब आएगी किसान की 10वीं बड़ी किस्त (Now the 10th big installment of the farmer will come)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 11.37 करोड़ लाभार्थी किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. एक अनुमान के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त का भुगतान 15 दिसंबर तक किसानों को किया जाएगा.
2000 रुपये की इस किस्त की राशि वे लाभार्थी होंगे, जिनके खातों में योजना (पीएम किसान योजना) है, जिनकी 9वीं किस्त अभी तक नहीं आई है, उन्हें 9वीं किस्त और 10वीं किस्त का भुगतान करना होगा. इस सुविधा का लाभ केवल 30 सितंबर तक आवेदन किए लाभार्थी किसानों को ही मिलेगा.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पीएम किसान योजना (पीएम किसान सम्मान निधि योजना) का 9वीं किस्त का भुगतान लाभार्थी किसानों को कर दिया गया है. इसी तरह किसान हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का भुगतान भी जल्द किया जाएगा. पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार किसान अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना उन किसानों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है जिन्होंने अभी पंजीकरण कराया है. राशन कार्ड के नंबर के जरिए ही किसान पीएम किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे.
बता दें कि बिना राशन कार्ड वाला कोई भी किसान पीएम किसान योजना के तहत खाते में 4000 रुपये कैसे प्राप्त करें और लाभार्थी किसानों द्वारा क्या काम किया जाएगा, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना पड़ेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों को राशन कार्ड के नंबर के अलावा राशन कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा.
किसान मानधन योजना से भी मिलेगा लाभ (Kisan Maandhan Yojana will also benefit)
पीएम किसान मानधन योजना (kisan Maandhan Yojana) के तहत किसानों को 60 साल बाद पेंशन दी जाएगी. यदि आपके पास पहले से ही पीएम किसान के तहत खाता है तो आपको कोई कागजात जमा करने की आवश्यकता नहीं है.
सरकार ने इस योजना को किसानों को उनके बुढ़ापे में बचाने के लिए शुरू किया है और 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी किसान इस योजना में निवेश कर सकता है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत किसान को 3,000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है.
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को मासिक निवेश 55 रुपये से 200 रुपये के बीच करना होगा. खाताधारक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगी.