AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 4 November, 2021 11:54 AM IST
Farmers Helpline No

किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या ये होती है की उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. आए दिन  उनकी ये शिक़ायतें रहती है, की वो अपनी परेशानी किसके साथ साझा करें. ऐसे में इस समस्या का समाधान हरियाणा सरकार ने खोज निकला है.आइये आपको बतातें हैं आखिर हरियाणा सरकार ने इस  समस्या का क्या हल निकाला है. 

किसानों को बागवानी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया है. इससे किसान यूट्यूब पर देखकर अपनी कृषि और बागवानी से जुड़े समस्याओं का समाधान कर पाएंगे. इसका उन्हें फायदा मिलेगा. क्योंकि अपने हाथ में मोबाइल लेकर किसान खेत या घर पर ही बैठे-बैठे अपनी समस्या का हल ढ़ूंढ़ पाएंगे.

इससे पहले किसानों को बागवानी या कृषि संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए जिला उद्यान कार्यालय या फिर कृषि वैज्ञानिकों के पास जाना पड़ता था. पर अब किसानों की इस समस्या का समाधान हो जाएगा. इससे किसानों को बहुत राहत मिलेगी, साथ ही समय से समस्याओं का समाधान भी कर पाएंगे. जिसका उन्हें फायदा होगा. आपको बता दें हमारे बीच कई ऐसे किसान हैं जो यूट्यूब और इंटरनेट की मदद से आज अलग-अलग तरह की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ऐसे किसान समाज के अन्य किसानों को भी प्रेरित करते हैं.

टोल फ्री नंबर और यूट्यूब चैनल की शुरुआत

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा ने पंचकूला स्थित उद्यान भवन से वेबीनार के माध्यम से बागवानी सहायता केंद्र, टोल फ्री नंबर-1800-180-2021 एवं यू-टयूब चैनल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर की सहायता से किसानों की बागवानी से सम्बधित समस्याओं का समाधान हो सकेगा एवं यूटयूब चैनल की सहायता से विभागीय जानकारी मिल सकेगी.

उन्होंने कहा कि बागवानी सहायता केन्द्र के आरम्भ होने से किसानों को बागवानी से संबंधित हर-एक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने कहा कि अक्सर किसानों को कोई भी जानकारी लेने के लिए जिला उद्यान कार्यालय जाना पड़ता था. अधिकारी एवं कर्मचारी के न मिलने पर उसे कई-कई चक्कर काटने पड़ते थे. यह सहायता केन्द्र उन्हें इस समस्या से राहत देगा.

विशेषज्ञों द्वारा किसानों को दी जाएगी सलाह

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति मिश्रा ने बताया की किसनों के प्रत्येक कॉल को बागवानी विषेशज्ञों द्वारा ली जाएगी, जो किसानों की समस्या का समाधान तुरंत कर उनकी परेशानियों को कम करने में उनकी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि विभाग का यूटयूब चैनल भी किसानों के लिए काफी कारगार साबित होगा. महानिदेशक उद्यान विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी ने कहा कि टोल फ्री नंबर की शुरूआत होने से किसानों को इसका काफी लाभ पहुंचेगा. उन्हें फोन पर ही खाद, बीज, फसलों की बीमारियों आदि की जानकारी मिल सकेगी.

किसानों को मिलेगा पूरा लाभ

फोन पर सभी प्रकार की जानकारी मिलने से किसानों को काफी फायदा होगा. इससे उनका समय और पैसा बचेगा. जिसका इस्तेमाल वो अन्य कार्यों के लिए कर पायेंगे. किसानों को इसमें अपनी कृषि संबंधित समस्याओ के समाधान की पूरी जानकारी मिल जाएगी क्योंकि इसमें कॉल के माध्यम से जो भी लोग रहेंगे वो विशेषज्ञ रहेंगे, तो किसानों को बेहतर सलाह मिलेगी. इतना ही इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद अब घर बैठे किसानों को सबसे जरूरी खाद, बीज और फसल में होने वाले बीमारियों और उनके निजात की जानकारी मिल जाएगी.

English Summary: Farmers will do farming with the help of techniques, Agriculture Department is helping
Published on: 04 November 2021, 12:00 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now