Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 24 August, 2021 6:17 PM IST
Onion Price

आजादी के सात दशकों के बाद अगर आज हमारे किसान भाई बदहाल हैं, तो इसकी प्रमुख वजह शायद यही है कि जिन फसलों को किसान महज 10 से 12 रूपए प्रति किलोग्राम पर बेचते हैं, वही जब कंपनियों  के  पास  पहुंचते  हैं, तो  वे  इसे  40  से  50  रूपए  प्रति किलोग्राम पर बेचते हैं.

इससे जहां किसानों की बेहाली अपने चरम पर पहुंच जाती है, तो वहीं इन कंपनियों की चांदी-चांदी हो जाती है, लेकिन अब किसान भाइयों ने इन रवायतों को हमेशा-हमेशा के लिए स्वाहा करने का फैसला कर लिया है. किसान भाइयों ने तय कर लिया है कि अगर कंपनियों के मालिकों को भारी मुनाफा कमाने का नैतिक हक है, तो हमें क्यों नहीं?

इससे जहां किसानों की बेहाली अपने चरम पर पहुंच जाती है, तो वहीं इन कंपनियों की चांदी-चांदी हो जाती है, लेकिन अब किसान भाइयों ने इन रवायतों को हमेशा-हमेशा के लिए स्वाहा करने का फैसला कर लिया है. किसान भाइयों ने तय कर लिया है कि अगर कंपनियों के मालिकों को भारी मुनाफा कमाने का नैतिक हक है, तो हमें क्यों नहीं?

इन्हीं स्थितियों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के किसानों ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है कि जिसे लेकर चर्चा का बाजार गुलजार हो गया है. दरअसल, महाराष्ट्र के प्याज किसानों ने ऐलान कर दिया है  कि वह अपने प्याज की कीमतें खुद तय करेंगे.

महाराष्ट्र के किसानों का ऐलान

महाराष्ट्र के प्याज किसानों ने कहा कि अगर कंपनियों के मालिक खुद अपने उत्पाद के दाम तय कर सकते हैं, तो हम बतौर किसान अपनी फसलों की कीमतें क्यों नहीं तय कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों हम जिन फसलों को इतनी मेहतन से उगाते हैं, लेकिन जब इन्हें बेचने का समय आता है, तो हमें महज 10 से 12 रूपए प्रति किलो पर प्राप्त हो पाता है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के प्याज किसानों का यह ऐलान कि वह अपनी प्याज की कीमतों खुद तय करेंगे.  यह काफी चर्चा में है. 

पढ़िए, दिघोले का बयान

इसी क्रम में महाराष्ट्र कांदा उप्तादक संगठन के नेता दिघोले ने कहा है कि हम किसी भी प्रकार का टकराव सरकार के साथ नहीं चाहते हैं, इसलिए अब हमने अपनी प्याज की कीमतें खुद ही तय करने का फैसला किया है. खैर, किसान भाइयों के इस ऐलान का आने वाले दिनों में क्या कुछ असर पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा. हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब किसान भाइयों ने अपनी फसलों को उचित कीमत प्राप्त करने के लिए अपनी आवाज उठाई है, बल्कि इससे पहले भी किसान भाई अपनी फसलों की उचित कीमत प्राप्त करने की जद्दोजहद में लगे रहे  हैं.   

जरा डालिए इन आंकड़ों पर नजर

बता दें कि इससे पहले नेशनल हार्टिकल्चर ने साल 2017 में बताया कि प्याज  के उप्तादन में प्रति किलोग्राम 7.34 रूपए की लागत आती है, लेकिन तब से लेकर अब तक इनकी बीच में आने वाले पड़ावों पर इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की कीमतों में उछाल आई है, जिसके परिणामस्वरूप आज प्याज की कीमतें आसमान छू रही है. वहीं, दिघोले कहते हैं कि कायदे से यह सरकार का काम है कि जिस प्याज से एक कंपनी 50 से 60  रूपए में बेचती है, हम उसे महज 10 से 12 रूपए में बेचने पर मजबूर रहते हैं. इस दिशा में सरकार को चाहिए कि उचित कदम उठाए, लेकिन सरकार इस दिशा में निष्क्रिय बनी हुई है.

प्याज किसानों की बदहाली 

इसके साथ ही प्याज के किसानों की बदहाली को बयां करते हुए कहा कि किसानों के पास स्टोरेज की समस्या है. उनके पास अपना माल रखने के लिए खुद के भंडारण की व्यवस्था नहीं है. जिससे उनका माल खराब हो जाता था और उन्हें भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता था.

English Summary: Farmers will decide the price of onion themselves
Published on: 24 August 2021, 06:21 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now