जायटॉनिक टेक्नोलॉजी: क्यों है खेती का समग्र और स्थायी समाधान? सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 6 September, 2021 6:44 PM IST
Paddy Farming

आंध्र प्रदेश में धान उगाने वाले किसानों को उर्वरक की कमी के चलते खेती करने में परेशानी हो रही है, लेकिन विडंबना देखिए कि कृषि मंत्री कुरासला कन्ना बाबू कह रहे हैं कि प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है, लेकिन हकीकत तो यह है कि प्रदेश में धान उगाने वाले किसानों को उर्वरकों के अभाव से मुश्किल हो रही है, लेकिन कृषि मंत्री के उक्त वक्तव्य से किसान भाई निराश हैं. पढ़ें पूरी ख़बर

अभी खरीफ सीजन चल रहा है. इस सीजन में किसान भाई बड़े पैमाने पर धान की खेती करते हैं, लेकिन अफसोस इस बार डाय अमोनियम फास्फेट(DAP) उर्वरक के अभाव में उन्हें विभिन प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मसला महज उर्वरकों के अभाव का होता तो कोई ओर बात होती.

लेकिन यहां तो किसानों की बेहाली की अलग ही कहानी पिछले काफी दिनों से चली आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले काफी दिनों से उर्वरकों को उनकी कीमत से 70 से 80 रूपए अधिक की कीमत पर बेचा जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि उर्वरकों की मांग बढ़ गई है,जिनकी पूर्ति करने हेतु इस तरह के कदम उठाए गए हैं.

किसान भाई अधिक कीमत पर उर्वरक खरीदने को भी तैयार हैं, लेकिन उन्हें उर्वरक नहीं मिल रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कंपनियों को उर्वरकों की कीमत में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं करने का निर्देश दिया था. इसकी जगह कंपनियों को यह सुझाव दिया था कि वे इसके अन्य विकल्पों पर ध्यान दें.

वहीं, कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, किसान प्रति एकड़ ४० किलो डी.ए.पी. उर्वरक का उपयोग करते हैं. धान की रोपाई कृष्णा पूर्वी डेल्टा और गोदावरी डेल्टा में लगभग हो चुकी है.

वहीं, कुछ इलाकों में अभी-भी धान की रोपाई का सिलसिला जारी है. सरकार ने इस बार प्रदेश में 15.99 लाख हेक्टेयर धान की रोपाई का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं, 1 सितंबर तक 12.19 लाख हेक्टेयर तक धान की रोपाई हो चुकी है.

लेकिन इस बीच जिस तरह से किसान भाइयों को उर्वरकों के अभाव का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस लक्ष्य की राह में रोड़े नजर आ रहे हैं. अब सरकार आगे चलकर क्या कुछ कदम उठाती है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा.

कृषि जगत से जुड़ी हर बड़ी ख़बर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिएं ...कृषि जागरण.कॉम

English Summary: Farmers suffering due to lack of fertilizers, no one is there to listen
Published on: 06 September 2021, 06:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now