Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 27 June, 2020 1:05 PM IST

वैसे तो आयुर्वेदिक दवा और हर्बल प्रोडक्टस तैयार करने से लेकर विभिन्न तरह के कॉस्मेटिक्स और परफ्यूम आदि चीजें बनाने में एलोवेरा की धाक पहले से ही है. लेकिन अब कोरोना काल में सैनिटैइजर बनाने में भी इसका इसका इस्तेमाल होने लगा है. सैनिटाइजर की मांग इतनी तेजी से बढ़ी है कि बाजार में इसकी कमी महसूस होने लगी है. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कई कंपनियां सैनिटाइजर का उत्पादन बढ़ाने में जुट गई हैं. आत्म निर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए कई उद्यमियों ने भी स्टार्टअप के रूप में सैनिटाइजर तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. जाहिर है इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्चे माल की भी अधिक से अधिक जरूरत पड़ेगी. सैनिटाइजर तैयार करने के लिए अब एलोबेरा भी कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होने लगा है और इसलिए इसकी मांग और बढ़ने लगी है. ऐसी स्थिति में किसान परंपरागत कृषि के साथ एलोवेरा की खेती कर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

मैं आपकों यहां एलोवेरा के पत्ते का इस्तेमाल कर सैनिटाइजर तैयार करने का उदाहरण दूंगा ताकि इस उद्देश्य से अगर आप खेती करना चाहतें हैं तो इसके लिए आपकी तैयारी अच्छी तरह से हो जाएगी. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सिउड़ी में बागानों में पैदा हुए एलोवेरा का इस्तेमाल सैनिटाइजर तैयार करने में किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने किसानों से 21 क्विंटल एलोवेरा खरीद कर उसका इस्तेमाल सैनिटाइजर तैयार करने में किया है. अच्छी बात यह है कि स्वयं सहायता समूह द्वारा की गई एलोवेरा की खेती की अच्छी कीमत भी मिली है. वीरभूम जिला प्रशासन ने सिउड़ी के किसानों द्वारा उगाए एलोवेरा के पौधे से तैयार सैनिटाइजर की खपत सरकारी दफ्तरों में करने की व्यवस्था की है. वीरभूम में 15 बीघा जमीन में एलोबेरा के बागान तैयार किए गए हैं जिसमें करीब 40 हजार एलोवेरा के पौधे रोपे गए हैं. अब आप समझ गए होंगे कि एलोवेरा की खेती करने के बाद उसे बिक्री करने के लिए आपको सरकारी सहयोग से बाजार भी उपलब्ध हो जाएंगे.

प्रत्येक राज्य की सरकारें कृषि उपज की खपत करने में सहयोग करती है. इसलिए एलोवेरा की व्यवसायिक खेती करने से पहले आपको अपने जिले के निकटवर्ती कृषि केंद्र से संपर्क कर लेना ज्यादा उचित होगा. इसलिए कि एलोवेरा एक औषधीय पौधा है. किसानों को को आमतौर पर व्यवसायिक एजेंसियों/ कंपनियों के साथ करार कर एलोवेरा की खेती करने की सलाह दी जाती है ताकि उनका उत्पाद खेत से निकलते ही बिक जाए और उन्हें फसल की उचित कीमत प्राप्त हो जाए. लेकिन कोरोना से उत्पन्न परिस्थिति में किसान इसकी खेती करने के लिए अपने जिले के सरकारी कृषि केंद्र या कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र से आपको एलोवेरा की खेती पर विधिवत प्रशिक्षण की भी जानकारी मिल जाएगी. आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत तहत सरकार किसानों को व्यवसायिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. खेती करने की विधिः गर्म जलवायु व रेतीली मिट्ट वाले क्षेत्र में एलोवेरा की पैदावार अच्छी होती है. देश के अधिकांश हिस्सों में एलोवेरा की खेती होती है. लेकिन विशेष रूप से राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में रेतिली भूमि पर इसकी पैदावार अच्छी होती है. इसके लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती है.

इसलिए एलोवेरा का पौधा रोपने के लिए ऊंची जमीन का चयन करना चाहिए जहां पानी और नमी की मात्रा न हो. जून-जुलाई का समय एलोवेरा की खेती के लिए अच्छा माना जाता है. इसलिए मानसून के पहले ही खेत की जोताई कर देनी चाहिए. 12-15 टन वैजिवक खाद मिलाकर दोबारा भी खेत की जोताई कर देनी चाहिए. गोबर के खाद के साथ उसमें यूरिया, फास्फोरस, पोटाश भी समान रूप से डालना चाहिए. इसके बाद खेत में 50×50 सेमी. की दूरी पर पर क्यारियां बना लेनी पड़ती है. एलोवेरा के पौधों को इन्हीं क्योरियों में रोप दिया जाता है. एक हेक्टेयर जमीन में 50 हजार रुपए की लागत से कम से कम पांच वर्ष तक लगातार 8-10 लाख रुपए की कमाई हो सकती है.

ये खबर भी पढ़ें: जानें ! Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाने की पूरी प्रक्रिया

English Summary: Farmers start commercial farming of aloe vera to increase income
Published on: 27 June 2020, 01:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now