दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन करने वाले किसान नेताओं (Farmer Leaders) का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ. किसान नेताओं का गुस्सा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जी हाँ बताया जा रहा है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध के अंत के समय किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है, इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा ने एक फिर से धरना धरने की घोषणा की है.
दरअसल, किसानों के साथ हुए कथित धोखे का विरोध करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 जनवरी को एक अहम बैठक की, जिसमें यह फैसला किया था. कृषि संगठनों की बैठक के बाद, किसान नेताओं ने 31 जनवरी को "विश्वासघात दिवस"( Betrayal Day) के रूप में मनाने की घोषणा की.
वहीं किसान नेता वीरेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं लिए गए हैं और ना ही एमएसपी (MSP ) पर कोई कानूनी गारंटी दी गई है. इस बात को लेकर किसानों का गुस्सा बढ़ रहा है. इस मोर्चे में शामिल किसान नेताओं का कहना है कि यह कार्यक्रम देश के कम से कम 500 जिलों में आयोजित किया जाएगा. इन प्रदर्शनों में केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा.
इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि 'मिशन उत्तर प्रदेश' जारी रहेगा, जिसके जरिए इस किसान विरोधी सत्ता को सबक सिखाया जाएगा. इसके तहत केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त और गिरफ्तार ना करने, केंद्र सरकार द्वारा किसानों से विश्वासघात और उत्तर प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर जनता से सख्त फैसला लेने का आह्वान किया जाएगा.
इसे पढ़ें - UP Assembly Election 2022: यूपी में ट्रैक्टर रैली का आयोजन, किसानों को साधने में जुड़ी बीजेपी
इसके अलावा 3 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मिशन के नए दौर की शुरुआत होगी. वहीं, एसकेएम के सभी संगठनों द्वारा पूरे प्रदेश में साहित्य वितरण, प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोशल मीडिया और सार्वजनिक सभा के माध्यम से भाजपा को 'सजा' देने का संदेश पहुंचाया जाएगा.