राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य के किसानों को अब मुफ्त में लोन (Free Loan ) देने की तैयारी शुरू की है. जी हाँ, राज्य सरकार की तरफ से यह कार्यक्रम 1 अप्रैल 2022 शुरू किया जायेगा. इसके लिए सरकारी विभाग की तरफ से अलग – अलग जिलों की सूची भी तैयार कर ली गयी है.
सरकार ने साल 2022 के बजट में किसानों के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये ऋण बांटने का फैसला किया है. इससे किसानों को अब ऋण सम्बंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि ऋण वितरण सरकार की तरफ से मरूधरा के किसानों को किया जा रहा है, जिसमें सरकार साल 20 हजार करोड़ का फसली ऋण बांटेगी. इससे पहले भी इस योजना में करीब 16 हजार करोड़ का ऋण किसानों को दिया जा चुका है.
राज्य में 3 हजार करोड़ से ज्यादा ऋण बांटने का फैसला (Decision To Distribute More Than 3 Thousand Crore Loans In The State)
राजस्थान बजट 2022 में सरकार द्वारा किसानों के हित में यह निर्णय लाया गया है. सरकार ने करीब २ साल में 3 हजार करोड़ से ज्यादा ऋण बांटने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पहले राज्य सरकार की तरफ से किसानों को अधिकतम 50 हजार का ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया जाता था, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आते ही किसानों की ऋण राशि में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. किसानों को 50 हजार के बाद 75 हजार फिर 1 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है.
इसे पढ़ें - Latest Business Idea : शुरू करें ये बिजनेस सरकार देगी फ्री प्रशिक्षण व 75 फीसदी लोन
बीजेपी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना (BJP Targets Gehlot Government)
राजस्थान में आने वाले साल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे सरकार किसानों के हित के लिए ऋण की राशि बढ़ाती जा रही है. वहीँ, दूसरी तरफ विपक्षी दल यानि बीजेपी पार्टी कांग्रेस सरकार पर किसानों पर बोझ डालने का आरोप लगा रहा है. बीजेपी का कहना है कि सरकार ऊंचे ब्याज दरों पर लोन लेकर जनता पर बोझ बढ़ा रही है.