₹3.90 लाख करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर, क्या आपने लिया इस योजना का लाभ? 12 अगस्त तक देशभर में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट बैंगन की फसल को कीटों से कैसे बचाएं, जानें आसान और असरदार तरीके किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 22 October, 2024 1:53 PM IST
खेतों की मिट्टी का स्वास्थ्य , सांकेतिक तस्वीर

सरकार की मंशा है कि किसान अपने खेतों की मिट्टी का स्वास्थ्य जानकर फसलों को उगाए, ताकि मनमानी ढंग से केमिकल का प्रयोग होने से बचा जा सके. इसके लिए मृदा परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के 10 जिलों में 135000 किसानों की मिट्टी का नमूना लेकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है. 22000 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कर आजमगढ़ पहले स्थान पर है तो वही 21000 का जारी कर जौनपुर दूसरे स्थान नंबर पर है.

बलिया में 17000 किसानों को इस वर्ष मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया है. इससे किसान मिट्टी की सेहत जानकारी फसलों की प्लानिंग करेंगे. बलिया उत्तर प्रदेश कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि 17000 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला था. इसे पूरा कर लिया गया है. सभी कार्ड किसानों को बांट दिए गए हैं. किसान इसका उपयोग कर अच्छी पैदावार ले सकते हैं. कृषि विभाग के कृषि विशेषज्ञ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड/Soil Health Card के वितरण डोर टू डोर जाकर करेंगे. यह किसानों को रिपोर्ट के आधार पर जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे.

किसान कार्ड से मिली जानकारी का उपयोग रबी की खेती के दौरान कर भी कर सकेंगे. कृषि निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि एक ब्लॉक से 1000 किसान का चयन किया गया है. वही एक गांव से 100 किसानों के खेतों की मिट्टी का नमूना/ Field Soil Sampling लिया था. इसका फायदा मिलने पर संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी. वह वर्ष 2023 व 24 वित्तीय वर्ष में मिट्टी का नमूना लिया गया था.

किसान स्वयं भी रजिस्ट्रेशन करके अपनी मिट्टी की जांच करा सकते हैं. इसके लिए एस एचसी मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. दिए गए निर्देशों का पालन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद मिट्टी का नमूना ले जाकर जिला कृषि प्रयोगशाला बलिया में देना होगा. जांच होते ही रिपोर्ट ऐप से ही ऑनलाइन डाउनलोड की जा सकती है. व्यक्तिगत रूप से मिट्टी की जांच करने के लिए 102 रुपए का शुल्क निर्धारित है. मिट्टी का नमूना जिला स्थित प्रयोगशाला में जमा करना होता है.

इस बार जारी स्वास्थ्य कार्ड में पूर्वांचल जिलों में पोषक तत्वों की भारी कमी देखने को मिली है. इसमें नाइट्रोजन 97%, ऑर्गेनिक कार्बन 86%, सल्फर 34%, फास्फोरस 23%, जिंक 33%, आयरन 24% की कमी मिली है.

पूर्वांचल के जिले का स्वास्थ्य कार्ड की संख्या

जिला आजमगढ़ 22000, जिला जौनपुर 21000, जिला बलिया 17000, जिला गाजीपुर 16000, जिला मिर्जापुर 12000, जिला सोनभद्र 10000, जिला भदोही 9, 000, जिला मऊ 9, 000, जिला चंदौली 9000, जिला वाराणसी 8000, यह आंकड़े एस एच जी पोर्टल के अनुसार है.

लेखक:-

रबीन्द्रनाथ चौबे, ब्यूरो चीफ, कृषि जागरण, बलिया, उत्तर प्रदेश

English Summary: Farmers of Purvanchal will become rich by knowing the health of the soil
Published on: 22 October 2024, 01:56 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now