मध्यप्रदेश के किसान 2023 विधानसभा चुनाव से पहले खाद की किल्लत, प्याज-लहसुन के औंधेमुंह गिरे रेट और लचर सरकारी सिस्टम के खिलाफ भोपाल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच किसानों को राज्य सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य सरकार का दावा है कि अब किसानों को खाद की किल्लत नहीं होगी और सरकार उनके गांव तक खाद पहुंचाने का काम करेगी. इसके साथ ही राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए भी अच्छी खबर हैं.
पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद, चिंता की जरूरत नहीं- कृषि मंत्री कमल पटेल
दरअसल, राज्य के किसान-कल्याण व कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने खाद और कृषि विभाग में भर्ती को लेकर बड़ी घोषणा की है. कमल पटेल ने कहा है कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है इसलिए किसानों को खाद की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने खाद की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 4 लाख मीट्रिक टन से अधिक खाद उपलब्ध है. किसानों की व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए सरकार गांव में खाद मुहैया करवायेगी.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि राज्य में प्रतिदिन 10 रैक खाद आ रही है. जिलों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है. इस साल में 21 नवंबर तक 36 लाख 63 हजार मीट्रिक टन खाद प्राप्त हो चुका है. वहीं बीते साल इसी अवधि के दौरान नवम्बर तक 29 लाख 13 हजार मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति हुई थी. डिफाल्टर और अऋणी किसानों को नगद में खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. किसानों को खाद के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गांव में ही खाद का ट्रक पहुंचाया जायेगा. खाद वितरण के लिए पीओएस मशीनों की भी व्यवस्था की गई है.
इस नंबर पर डायरेक्ट कॉल करें किसान, खाद की किल्लत से मिलेगा निजात
कमेल पटेल ने कहा कि राज्य में खाद की कोई कमी नहीं है. असुविधा होने पर किसानों का सच्चा साथी- 'कमल सुविधा केन्द्र' के दूरभाष क्रमांक- 0755-2558823 पर किसान शिकायत कर सकते हैं. इसकी तत्काल व्यवस्था की जायेगी.
ये भी पढ़ें: उर्वरक वितरण को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की किसानों के लिए घर पहुंच सेवा, अब आसानी से मिलेगा खाद
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. किसानों को यूरिया एवं डीएपी पर सब्सिडी का लाभ देकर, व्यय केन्द्र सरकार स्वयं वहन कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली 71 हजार करोड़ रूपये की सब्सिडी बढ़ कर 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक हो गई है. कमल पटेल ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए उर्वरक एवं सब्सिडी व्यवस्था के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उर्वरक मंत्री मनसुख भाई मंडाविया का आभार व्यक्त किया.
कृषि विभाग में 4361 शासकीय पदों पर होगी भर्ती
कृषि मंत्री कमल पटेल ने युवाओं के लिए अच्छी और बड़ी खबर देते हुए ऐलान किया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कृषि विभाग में 4 हजार 361 शासकीय पदों पर भर्ती की जायेगी. इसमें से कृषि विभाग में 3 हजार 844 और उद्यानिकी विभाग में 517 पद शामिल हैं. ऐसे में कुल 4 हजार 361 पदों पर भर्ती होगी. उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में हर महीने लाखों लोगों को स्व-रोजगार से जोड़ रही है.