उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में स्थानीय क्षेत्र में अवर्षण के कारण खरीफ फसल को बर्बाद होने से किसानों में भारी चिंता व्याप्त है. इस संबंध में बैंक शाखाओं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले किसानों ने बैंक शाखाओं के प्रबंधक को पत्र भेजकर बर्बादी का बीमा कवर करने की मांग की है.
इस संबंध में नगरा निवासी कृषक ओम प्रकाश वर्मा ने यूनियन बैंक शाखा नगरा प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर बताया है कि अवर्षण के कारण उनकी धान की फसल सूख कर बर्बाद हो गई, जिस फसल पर उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक शाखा से बीमा भी लिया था. उन्होंने बैंक प्रबंधन से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कवर करते हुए फसल की क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
इसी प्रकार खानवर नवादा गांव के निवासी अनिल कुमार सिंह व शकुंतला सिंह ने यूनियन बैंक शाखा खारी को पत्र भेजकर बताया है कि उन्होंने अलग-अलग धान की खेती के लिए बैंक शाखा से फसल ऋण लिया था और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक से बीमा भी कराया था.किंतु पर्याप्त बारिश ना होने के कारण उनकी धान की फसल सूख कर बर्बाद हो गई है. ऐसे में बैंक प्रबंधन बीमा कवर का लाभ देते हुए बैंक शाखा से लिए गए ऋण को बीमा कंपनी से समायोजित कराएं.
रबीन्द्रनाथ चौबे (कृषि मीडिया, बलिया, उत्तरप्रदेश)