Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 28 August, 2021 11:50 AM IST
Potato farmer

आलू उगाने वाले किसान बेहाल हैं. उनकी बेहाली अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है. उनकी सारे किए कराए पर पानी फिर चुका है. सारी उम्मीदें बिखर चुकी है. ऐसे में यह किसान भाई खुद को लाचार, बेबस और असहाय महसूस कर रहे हैं. इनकी लाचारी का आलम यह है कि इनकी सुध लेने वाला तक कोई नहीं दिख रहा है. 

इन किसानों के बेबसी के बारे में हम आपको सब कुछ पूरे तफसील से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि भारत में अगर सबसे ज्यादा कहीं आलू का उत्पादन होता है, तो वो उत्तर प्रदेश का जिला फिरोजाबाद है.

यहां भारत के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा आलू का उत्पादन किया जाता है. यहां सर्वाधिक किसान आलू की खेती में सक्रिय रहते हैं. वहीं, अगर लाभ की बात करें तो कभी उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त हो जाता तो कभी उन्हें हानि का सामना भी करना पड़ता है. इस साल भी उन्हें  हानि का सामना ही करना पड़ रहा है. 

उन्हें उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है. लाभ तो दूर की बात रही. अगर कीमत भी निकल जाती है तो हम खुश हो जाते. यह यहां के किसानों का कहना है. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी सरकार पर उम्मीद भरी निगाहें टिकी है, लेकिन सरकार की तरफ से कुछ खास सकारात्मक संकेत नजर नहीं आ रहे हैं.

यहां रहने वाले किसान अपनी बेहाली बयां करते हुए कहते हैं कि इस बार आलू की कीमत 400 से 450 रूपए रही है. इस हिसाब से 1 रूपए किलोग्राम की दर से आलू की कीमत बनी. कोल्ड स्टोरेज का किराया भी 110 रूपए है. अब इन सभी खर्चों को मिलाकर आम उपभोक्ताओं तक आलू की कीमत 12 से 15  रूपए प्रति किलोग्राम बनती है, लेकिन किसान भाइयों की बदहाली देखिए कि उन्हें यह कीमत भी नसीब नहीं हो पा रही है.

 किसान भाइयों का कहना है कि उन्हें वह लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. किसान भाई कहते हैं कि हमने यह सोचकर भारी मात्रा में आलू की खेती की थी इस बार हमें भारी मुनाफा प्राप्त होगा, लेकिन हमारी बदकिस्मती देखिए कि कोल्ड स्टोरेज में आज भी आलू भरा हुआ है. ऐसी नौबत ही नहीं आ रही है कि उसे खाली की जाए. किसान भाई कहते हैं कि अगर ऐसे ही रहा तो सारे आलू वहां रखे रखे खराब हो जाएंगे और हमें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ जाएगा.

हालांकि, इससे पहले भी आलू उगाने वाले किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन सरकार का रवैया कहीं से भी सहायक नहीं रहा. इस बार भी कुछ ऐसे ही संकेत दिख रहे हैं. खैर, आगे चल कर क्या  कुछ होता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा. तब तक के लिए आप कृषि जगत से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू  होने के लिए पढ़ते रहिए...कृषि जागरण.कॉम

English Summary: Farmers growing potatoes are not getting reasonable price
Published on: 28 August 2021, 11:50 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now