देश के उच्च पद पर बैठे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के गृह जिले एंव संसदीय क्षेत्र मुरैना में किसान खाद की कमी की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि पिछले एक महीने से जिले में खाद की किल्लत चल रही है जिसकी वजह से सुबह सूरज के उगने से पहले ही लाइन में लगना पढ़ता है, लेकिन खाद नहीं मिलती है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर रोज अम्बाह, पोरसा, मुरैना, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ में तकरीबन 1000 से अधिक महिला-पुरुष, खाद लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लग रहे हैं.
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बयान
खाद की किल्लत को लेकर कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इसके अलावा पूरे देश में किसी भी प्रकार खाद की कोई कमी नहीं है. हो सकता है कि व्यवस्था में कोई कमी हो उसको भी अधिकारियों से कहकर जल्द ही सुधार कराया जाएगा. जिलेभर में खाद के और भी काउंटर खोलने के लिए कलेक्टर और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे पर्याप्त मात्रा में खाद ले सकें.
ये भी पढ़ें: धान के खेतों में जल्द होगा बायो डि- कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव, किसानों से भरवाएं जाएंगे फॉर्म
खाद के लिए सुबह से लग जाती हैं लंबी लाइनें
एक तरफ कृषि मंत्री का दावा है कि जिले में खाद की कोई किल्लत नहीं है, लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए, तो जिलेभर में खाद लेने के लिए किसान महिलाओं और बच्चों के साथ सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं, लाइन में लगने के बाद उन्हें अगर टोकन मिल भी जाता है तो खाद दो से तीन दिन बाद ही मिल रही है, वो भी खेती के हिसाब से पर्याप्त नहीं है.