देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 12 January, 2022 3:02 AM IST
Banana Cultivation

केले की खेती दिन-ब-दिन लोकप्रिय होती जा रही है. ऐसे में केले की खेती किसानों के लिए बहुत लाभदायी साबित हो रही है. ऐसा ही नजारा हरियाणा के पलवल जिले में देखा गया है. जहाँ के किसानों को केले की खेती से अच्छा मुनाफा मिल रहा है.

बता दें हरियाणा राज्य में इन दिनों केले की खेती का रकवा काफी बढ़ गया है. हरियाणा में पलवल जिले के किसानों को अब केले की खेती के तरफ काफी रूझान लगातार बढ़ रहा है. इतना ही नही राज्य में बागवानी मिशन के तहत केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले में किसानों को अनुदान राशि की सहायता भी दी जा रही है. बागवानी विभाग द्वारा किसानों को केले की खेती करने पर 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान राशी प्रदान की जा रही है. विभाग द्वारा मिली जनकारी के अनुसार बताया गया कि पलवल जिले में वर्ष 21-22 के तहत सात हेक्टेयर भूमि में केले की खेती करने का लक्ष्य बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा प्रदान किया गया था.

जिले में 7 हेक्टेयर भूमि में केले की खेती करने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पलवल जिले के गांव कुलैना, मकसूदपुर, सोलड़ा में केले की खेती की जा रही है. उक्त गांवों में करीब 9 किसानों को केले की खेती करने पर अनुदान राशी दी गई है.

इस खबर को पढ़ें - जानें, नीले रंग के केला की खेती कहाँ और क्यों होती है?

कृषि विभाग द्वारा मिली जानकारी (Information Received By The Department Of Agriculture)

राज्य के बागवानी विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि राज्य में केला की खेती करने वाले किसानों को एक हेक्टेयर पर दो वर्ष के अंर्तगत 50 हजार रुपए देने का प्रावधान है.

जिसमें पहले वर्ष में 37 हजार 500 रूपए तथा दूसरे वर्ष में फसल की रखरखाव के लिए 12 हजार 500 रुपए की अनुदान राशी प्रदान की जाती है. केला की खेती को देखते हुए चार अन्य किसानों ने भी केले की खेती करनी शुरू कर दी है. उन्हें भी विभाग द्वारा जल्द ही अनुदान राशी दे दी जाएगी. इसके अलावा राज्य में गत तीन वर्षो से केले की खेती करने के लिए किसानों को जागरुक किया जा रहा है. किसान भी अपने खेतों जागरूक होकर केले की जी 9 किस्म की अच्छी पैदावार कर रहे हैं.

English Summary: Farmers earning in lakhs annually by cultivating bananas
Published on: 12 January 2022, 04:38 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now