जैविक खेती एक लाभकारी खेती है. इसमें कम लागत में किसान भाइयों को ज्यादा मुनाफा होता है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने परंपरागत कृषि विकास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देना है.
दरअसल, सरकार का मानना है रासायनिक खेती की वजह से एक तरफ मिट्टी की उपजाऊ क्षमता पर असर पड़ रहा है. वहीं मानव स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है. इसलिए सरकार जैविक खेती (Organic Farming) करने वाले किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.
जैविक खेती क्या है? (What is Organic Farming?)
ऐसी खेती जिसमें दीर्घकालीन व स्थिर उपज प्राप्त करने के लिए कारखानों में निर्मित रसायनिक उर्वरकों, कीटनाशियों व खरपतवारनाशियों तथा वृद्धि नियंत्रक का प्रयोग न करते हुए जीवांशयुक्त खादों का प्रयोग किया जाता है तथा मृदा एवं पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण होता है, वह जैविक खेती (Organic Farming) कहलाती है.
किसानों को मिलेगा ‘इंडिया ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट’ (Farmers will get 'India Organic Certificate')
अब इसी क्रम में जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल जैविक विधि से खेती करने वाले किसानों को ‘इंडिया ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट’ (India Organic Certificate) मिलेगा. इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की निगरानी में पतंजलि के दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट ने किसानों का पंजीकरण शुरू किया है. हालांकि किसान 3 साल बाद प्रमाणीकरण के बाद किसान अपने उत्पाद कहीं भी बेच सकते हैं. वाराणसी जिले में पंजीकृत 10-10 किसानों का दो समूह बन चुका है.
गौरतलब है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद जैविक खेती पर जोर दे रही है. इसके लिए देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से पंजीकरण करा रही है. इस क्रम में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट प्रदेश में जैविक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए पंजीकरण कर रहा है. उनको ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
खबरों के मुताबिक, दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. जेएल द्विवेदी ने बताया कि संस्था समूह बनाकर किसानों का पंजीकरण कर रही है. इसके तहत किसान अकेले भी पंजीकरण करा सकते हैं. वही ट्रेनर उनकी खेती की निगरानी करेंगे. जैसे-जैसे इस विधि से उनकी खेती में सुधार आएगा, उन्हें हर साल प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
इंडिया ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट’ कैसे मिलेगा? (How to get 'India Organic Certificate'?)
इंडिया ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट’ प्राप्त करने व अधिक जानकारी के लिए किसान भाई मोबाइल नंबर 9919673931, 9695962765 व 8004766773 पर संपर्क कर सकते हैं.