बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए हैं, जिसमें कुल 83.07 फीसदी छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, इससे भी खास बात यह कि तीनों स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स और आर्टस) में लड़कियां ही अव्वल रहीं, जिनमें कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप करने वाले किसान की बेटी है.
किसान की बेटी बनीं टॉपर
बिहार बोर्ड में सौम्या शर्मा ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप करके एक नया मुकाम हासिल किया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनके पिता पेशे से एक किसान हैं, लेकिन अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी. बता दें कि सौम्या बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज के रहने वाली हैं. उन्होंने सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है. सौम्या का बचपन से ही सपना था कि वह पढ़- लिखकर एक अच्छा मुकाम हासिल करें. वहीं अब सौम्या के रिजल्ट के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है और उनके घर में बधाई देने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.
टॉपर्स को मिंलेंगे 1 लाख और लैपटॉप
तो वहीं बिहार सरकार की तरफ से घोषणा की गई है कि 12वीं बोर्ड में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख रुपए और लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. दूसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपए के साथ 1 लैपटॉप और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 50 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
टॉपर्स की सूची
भारत में महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ती ही जा रही है. पुरषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का नारा अब पूरा होता दिखाई दे रहा है. हर क्षेत्र के साथ हमारे देश की लड़कियां शिक्षा में उच्च स्थान हासिल कर रहीं हैं. बिहार 12वीं बोर्ड परिक्षा में भी अव्वल स्थान हासिल करने वाली तीनों ही लड़कियां ही हैं. बिहार बोर्ड में कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक ने 475 अंको के साथ 95 फीसदी अंक हासिल किए. साइंस स्ट्रीम में आयुषि नंनद ने पहला स्थान हासिल किया है, उन्होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. तो वहीं आर्टस स्ट्रीम में मोहदिशा ने 475 अंक के साथ 95 फीसदी अंक अपने नाम किए हैं.