किसानों ने रबी फसलों की खेती के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में बीजों की बिक्री भी तेजी से हो रही है. इसी कड़ी में हरियाणा किसानों के लिए एक ज़रूरी खबर है. दरअसल, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने रबी फसलों के लिए बीजों की बिक्री शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीज बिक्री शुरू की है.
बीज मिलने की जगह और समय
अगर हरियाणा के किसान बीज खरीदना चाहते हैं, तो केंद्र विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 और लुदास रोड स्थित कार्यालय के सेल काउटर पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि किसान किसी भी कार्यदिवस पर प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक बीज खरीद सकते हैं. इसके साथ ही किसानों से आह्वान किया गया है कि वह बीज वितरण के समय शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग अवश्य करें.
इन किस्मों के बीज हैं उपलब्ध
-
इस समय सरसों, चना, गेहूं और जौ की विभिन्न किस्मों के बीज उपलब्ध हैं.
-
सरसों का आरएच-725 व आरएच-30 का फाउंडेशन, सर्टिफाइड बीज, आरएच-749 का सर्टिफाइड, टीएफएल और आरएच-406 का फाउंडेशन बीज उपलब्ध है.
-
चने का एचसी-5 टीएफएल और फाउंडेशन बीज, तो वहीं एचसी-1 का सर्टिफाइड बीज उपलब्ध है.
-
गेहूं की सी-306 (देशी), डब्ल्यूएच-1105, डब्ल्यूएच-1124, डब्ल्यूएच-711, एचडी-3226, एचडी-3086, एचडी-2967 का सर्टिफाइड बीज, तो वहीं डब्ल्यूएच-1184 और डब्ल्यूएच-1124 का टीएफएल बीज उपलब्ध है.
जानकारी के लिए बता दें कि सरसों का बीज 3 और 5 किलोग्राम की पैकिग में दिया जाएगा. इसके अलावा चने का बीज 10 किलोग्राम, जौ का बीज 35 किलोग्राम और गेहूं का बीज 40 किलोग्राम की पैकिग में दिया जाएगा.
बीजों पर सब्सिडी
इस साल कोरोना महामारी की वजह से किसानों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से रबी फसलों के बीजों के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
-
गेहूं के सर्टिफाइड बीज पर 10 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दी जा रही है.
-
जौ के सर्टिफाइड पर बीज 15 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी मिली रही है.
-
चने के सर्टिफाइड बीज पर 25 रुपए प्रति किलोग्राम पर की सब्सिडी मिली रही है.
-
सरसों के सर्टिफाइड बीज पर 40 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी प्रदान की जा रही है.